Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • भूल जाइए AC…और खरीद लीजिये ये Fan! पानी के फुहार के साथ मिलेगी जबरदस्त ठंडक

भूल जाइए AC…और खरीद लीजिये ये Fan! पानी के फुहार के साथ मिलेगी जबरदस्त ठंडक

नई दिल्ली: जुलाई में बरसात शुरू हो जाती है, लेकिन अभी भी देश के कई राज्यों में चिलचिलाती गर्मी पड़ रही है. ऐसे में इन लोगों के पसीने छूट रहे हैं. इसके लिए एक AC ही है जो लोगों को राहत दे रही है. लेकिन कीमत में महंगी होने के चलते हर कोई AC नहीं […]

भूल जाइए AC...और खरीद लीजिये ये Fan! पानी के फुहार के साथ मिलेगी जबरदस्त ठंडक
inkhbar News
  • Last Updated: July 11, 2022 17:32:48 IST

नई दिल्ली: जुलाई में बरसात शुरू हो जाती है, लेकिन अभी भी देश के कई राज्यों में चिलचिलाती गर्मी पड़ रही है. ऐसे में इन लोगों के पसीने छूट रहे हैं. इसके लिए एक AC ही है जो लोगों को राहत दे रही है. लेकिन कीमत में महंगी होने के चलते हर कोई AC नहीं खरीद सकता है. इसके अलावा एक इसका बिजली का बिल भी है, जो इससे भी ज्यादा आता है. तो ऐसे में आज हम आपको ऐसे फैन के बारे में बताने वाले हैं जो आपको कम कीमत और बाकी फैन से अलग है. यह फैन आपको पानी की फुहार के साथ ठंडी हवा देता है.

Water Sprinkler Fan

वैसे तो बाजार में कई तरह के वॉटर स्प्रिकलर फैन्स (Water Sprinkler Fan) मौजूद हैं, जिन्हें आप किफायती दाम में खरीद सकते हैं. वॉटर स्प्रिकलर फैन आपको हवा और पानी के छींटे को मिलाकर आपको ठंडी हवा देता है.

गर्म हवा को बनाएगा ठंडा

यह एक पावरफुल कूलिंग फैन है जो पानी का छिड़काव करके गर्म हवा को ठंडा बना देता है. यह फैन घर के अंदर और बाहर दोनों जगह ठंडी हवा देता है. इस फैन को वॉटर टैप से कनेक्ट किया जाता है, फैन में छोटे-छोटे होल भी होते हैं. इसके बाद वॉटर टैप चालू करने के बाद आप जैसे ही फैन ऑन करेंगे तो ये आपको पानी की बौछार के साथ तेज हवा देगा. इसमें खास बात तो यह है कि इसे आप एडजेस्ट कर सकते हैं कि आपको कितना स्प्रिंकलर चाहिए. इसे आप अपने हिसाब से भी एडजेस्ट कर सकते हैं.

अमेजन पर भी उपलब्ध

यह फैन अमेजन पर भी उपलब्ध है. इस फैन की वैसे तो कीमत 4,197 रुपये है, लेकिन इसको आप अमेजन से 2,587 रुपये में भी खरीद सकते हैं. इसके साथ आपको पाइप कर टैप कनेक्टर भी मिलेगा.

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Tags