Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • गूगल क्रोम चला खुद को बेचने, कैसे चलेगा इंटरनेट ?

गूगल क्रोम चला खुद को बेचने, कैसे चलेगा इंटरनेट ?

भारत में भी अगर आप इंटरनेट पर कुछ भी सर्च करना चाहते हैं तो लगभग हर बार क्रोम का इस्तेमाल किया जा सकता है। अब यह ब्राउजर बिकने की कगार पर है।

Google chrome sale
inkhbar News
  • Last Updated: November 21, 2024 23:31:10 IST

नई दिल्ली : गूगल क्रोम दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला इंटरनेट ब्राउजर है। भारत में भी अगर आप इंटरनेट पर कुछ भी सर्च करना चाहते हैं तो लगभग हर बार क्रोम का इस्तेमाल किया जा सकता है। अब यह ब्राउजर बिकने की कगार पर है। ऐसे में आप इंटरनेट का इस्तेमाल कैसे कर पाएंगे?

सर्च इंडस्ट्री पर एकाधिकार

अमेरिका में चल रही एक सुनवाई के दौरान इस बात पर जोर दिया गया कि गूगल को क्रोम को बेच देना चाहिए। अब ऐसी मांग क्यों की जा रही है, यह एक बड़ा सवाल है। गूगल क्रोम दुनिया का सबसे बड़ा ब्राउजर है और यही बात इसके खिलाफ जा रही है। गूगल पर इंटरनेट सर्च इंडस्ट्री पर एकाधिकार रखने का आरोप है। अब इस एकाधिकार को खत्म करने के लिए कोर्ट में सुनवाई के दौरान मांग की गई कि गूगल को क्रोम को बेच देना चाहिए।

क्रोम को बेचने की हुई मांग

इसके अलावा गूगल के खिलाफ और भी सख्त मांग की गई है। जज के सामने अपील अमेरिकी न्याय विभाग (डीओजे) ने गूगल से क्रोम को बेचने की मांग की है। इसके लिए 23 पन्नों का एक दस्तावेज भी दाखिल किया गया है। डीओजे में शामिल सरकारी वकीलों ने जिला जज अमित मेहता से आग्रह किया कि गूगल को सैमसंग और एप्पल के साथ ऐसा अनुबंध करने से रोका जाए जिससे कई स्मार्टफोन में क्रोम डिफॉल्ट हो जाए।

 

यह भी पढ़ें :-

ऐश्वर्या राय शुरू करने वाली है न्यू चैप्टर, अब क्या करेंगे पति परमेश्वर ?