Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • बस दो मिनट में ऐसे पहचाने नकली iPhone, जानिए तरीका

बस दो मिनट में ऐसे पहचाने नकली iPhone, जानिए तरीका

Fake iPhone : आईफोन 13 और आईफोन 14 की डिमांड बढ़ने के साथ ही मार्केट में इनके नकली मॉडल भी तेजी से बढ़ रहे हैं. लोग असली आईफोन के नाम पर नकली मॉडल के साथ फँस जाते हैं और उन्हें पता भी नहीं होता है. आपको बता दें, नकली आईफोन केवल 10-15 हजार रुपये में […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: January 16, 2023 19:59:45 IST

Fake iPhone : आईफोन 13 और आईफोन 14 की डिमांड बढ़ने के साथ ही मार्केट में इनके नकली मॉडल भी तेजी से बढ़ रहे हैं. लोग असली आईफोन के नाम पर नकली मॉडल के साथ फँस जाते हैं और उन्हें पता भी नहीं होता है. आपको बता दें, नकली आईफोन केवल 10-15 हजार रुपये में उपलब्ध हैं और असली आईफोन के नाम पर इन्हें धड़ल्ले से बेचा जाता हैं। कई समानताओं के चलते, दोनों फोन में फर्क अलग करना बहुत मुश्किल हो जाता है. आपके साथ ऐसा न हो, इसके लिए आज हम आपके लिए कुछ आसान टिप्स पेश करते हैं, जिनकी मदद से आप असली और नकली आईफोन मॉडल में फर्क कर सकते हैं.

 

बैक पैनल पर एक नज़र डालें

आईफोन के जिस ओरिजिनल मॉडल का बैक पैनल दिया गया है वह ग्लास का बना है और इसे देखने या छूने से आसानी से पहचाना जा सकता है, वहीं नकली आईफोन के मॉडल में यह प्लास्टिक का बना होता है इसलिए अगर आप सावधान रहें तो आप इसे पकड़ सकते हैं।

आपको स्क्रीन की जांच करनी है

 

आमतौर पर आईफोन की स्क्रीन काफी ब्राइट और बेहद स्मूथ होती है, लेकिन अगर आपके घर पर आईफोन की डिलीवरी हुई है और ये चीजें स्क्रीन पर नहीं दिख रही हैं तो आप समझ जाएं कि आईफोन नकली हो सकता है। IPhone नकली मॉडल स्क्रीन बेकार और डल होता है और इसे पहचानना काफी आसान होता है.

 

साइड प्रोफाइल की जाँच करना

 

कई बार फ्रंट और बैक के डिजाइन में कई समानताएं होती हैं, ऐसे में नकली आईफोन और असली का पता लगाना मुश्किल हो सकता है, लेकिन अगर किनारों को ठीक से देखा जाए तो यहां नकली आईफोन में कुछ कमियां देखने को मिलती हैं. ये असली आईफोन से काफी अलग होते हैं क्योंकि आईफोन की हूबहू कॉपी बनाना काफी मुश्किल का काम होता है। किनारों को देखकर आप आसानी से पता कर सकते हैं कि आपका आईफोन नकली है या असली।

 

 

एक्सेसरीज करें चेक

वैसे तो आईफोन के साथ आपको ज्यादा कुछ नहीं मिलता है लेकिन अगर आपके पास इसकी लाइटनिंग केबल है तो आप इसे चेक करके भी पता कर सकते हैं कि यह असली है या नकली क्योंकि नकली आईफोन लाइटनिंग केबल थोड़ी पतली होती है और उसकी क्वालिटी भी खराब होती है ऐसे में इसका बड़ी आसानी से पता लगाया जा सकता है.

 

 

यह भी पढ़ें