नई दिल्ली. गूगल ने हाल ही में अपनी मैसेजिंग एप एलो बंद कर दी थी. अब गूगल कुछ और सर्विसेज को बंद करने की तैयारी में है. जल्द ही गूगल इनबॉक्स बाय गूगल और गूगल प्लस जैसी सर्विसेज बंद करने वाला है. कंपनी पहले ही बता चुकी थी कि ये सर्विसेज बंद की जाएंगी. अब कंपनी ने बताया है कि 2 अप्रैल तक ये सर्विसेज बंद की जाएंगी. इस बारे में कंपनी ने आधिकारिक अधिसूचना जारी करके अपने यूजर्स को जानकारी दी है.
बता दें कि 2014 में गूगल ने अपनी इन्बॉक्स बाय गूगल सर्विस की शुरुआत की थी. लेकिन अब गूगल ने फैसला लिया है कि इस सर्विस को 2 अप्रैल को बंद कर दिया जाएगा. इसके लिए गूगल अपने यूजर्स को नोटिफिकेशन भेज रहा है. गूगल द्वारा भेजी जा रही नोटिफिकेशन में कहा जा रहा है ‘This app will be is going away in 13 days’ इसका मतलब है कि 13 दिनों में ये एप बंद हो रही है. हालांकि इस फीचर को जीमेल ऐप में दिया जा रहा है.
कंपनी का कहना है कि इन्बॉक्स बाय गूगल की शुरुआत में कई एडवांस्ड फीचर्स दिए गए थे. इसके बाद इसमें दिए गए खास फीचर स्टैंडर्ड जीमेल ऐप में भी देने शुरू किए गए. इसके बाद ये फीचर्स वेब में भी दिए गए. कंपनी का कहना है कि यही कारण है कि इस ऐप में अब कुछ खास नहीं है इसलिए कंपनी इसे बंद कर रही है.
इस बारे में पहले कंपनी ने पिछले साल सितंबर में एक ब्लॉगपोस्ट में कहा था, ‘चार साल में हमने ईमेल को बेहतर करने के बारे में लगातार सीखा है और हमने पॉपुलर इन्बॉक एक्सपीरिएंस को जीमेल में इंटीग्रेट किया है. अब हम पूरी तरह से जीमेल ऐप पर फोकस कर रहे हैं और इसलिए इन्बॉक्स को गुडबाय कहना होगा.’
Facebook Storing User passwords: फेसबुक ने माना- लंबे समय से कर रहा सर्वर पर यूजर के पासवर्ड सेव