Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • जियो एक बार फिर रेस में सबसे आगे, महीने में जुड़े लाखों नए यूजर्स

जियो एक बार फिर रेस में सबसे आगे, महीने में जुड़े लाखों नए यूजर्स

नई दिल्ली: Jio ने जून 2022 के महीने में 42 लाख नए यूजर्स अपने साथ जोड़ लिए हैं। वहीं Airtel के भी यूजर्स बढ़ गए हैं। लेकिन Vi के साथ सरकारी कंपनी BSNL और MTNL का खराब वक्त से गुज़र रही है। जहां जियो और एयरटेल के यूजर्स में बढ़ोतरी हो रही हैं। वहीं इन […]

Jio adds 3.1 m subscribers in May
inkhbar News
  • Last Updated: August 19, 2022 09:27:55 IST

नई दिल्ली: Jio ने जून 2022 के महीने में 42 लाख नए यूजर्स अपने साथ जोड़ लिए हैं। वहीं Airtel के भी यूजर्स बढ़ गए हैं। लेकिन Vi के साथ सरकारी कंपनी BSNL और MTNL का खराब वक्त से गुज़र रही है। जहां जियो और एयरटेल के यूजर्स में बढ़ोतरी हो रही हैं। वहीं इन तीनों कंपनियों के यूजर्स हर महीने कम होते नजर आ रहे हैं।

TRAI रिपोर्ट

TRAI की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक देश में जून में कुल मोबाइल सब्सक्राइबर्स की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।
जहां पिछले महीने मई में कुल मोबाइल यूजर्स की संख्या 114.5 करोड़ थी, जो जून में बढ़कर 114.7 करोड़ पहुँच गई।
यह रिपोर्ट बताती है कि भारत के 90 प्रतिशत मोबाइल यूजर्स नीजी टेलीकॉम कंपनियों के नेटवर्क से जुड़े हुए हैं।

Jio और Airtel का फायदा

इस रिपोर्ट के अनुसार Jio ने जून के महीने में 42 लाख नए यूजर्स अपने साथ जोड़े हैं। जिससे रिलायंस जियो के मोबाइल सब्सक्राइबर की संख्या अब 41.3 करोड़ हो चुकी है। तो वहीं कंपनी का मार्केट शेयर अब बढ़कर 36 प्रतिशत हो गया है।
इस रिपोर्ट में Airtel के भी यूजर्स में भी बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने जून महीने में अपने साथ कुल 7,93,132 नए यूजर्स जोड़े हैं। जिससे एयरटेल के कुल मोबाइल सब्सक्राइबर की संख्या 36.3 करोड़ हो चुकी है। एयरटेल का कुल मार्केट शेयर भी बढ़कर 31.63 प्रतिशत हो चुका है।

इन कंपनियों का हुआ बुरा हाल

रिपोर्ट के अनुसार VI (Vodafone Idea) ने सिर्फ जून के महीने में ही अपने 18 लाख मोबाइल सब्सक्राइबर्स खोए हैं। जिससे VI के पास अब 25.7 करोड़ मोबाइस सब्सक्राइबर्स ही रह गए हैं। कंपनी का मार्केट शेयर भी घटकर अब 22.37 प्रतिशत हो गया है।

अगर सरकारी टेलीकॉम कंपनियां BSNL और MTNL की बात करें, तो BSNL ने जून में करीब 13 लाख यूजर्स खोए हैं। जिसके बाद अब कंपनी के कुल 11.15 करोड़ यूजर्स रह गए हैं। इससे अब BSNL और MTNL का कुल मार्केट शेयर सिर्फ 10 प्रतिशत हो गया है।

 

 

जम्मू-कश्मीर: चुनाव आयोग का बड़ा फैसला- अब बाहर के लोग भी डाल पाएंगे वोट, जुड़ेंगे 25 लाख नए मतदाता