Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Jio Happy New Year Offer: रिलायंस जियो का हैप्पी न्यू ईयर ऑफर शुरू, ग्राहकों को मिलेगा 100 प्रतिशत कैशबैक

Jio Happy New Year Offer: रिलायंस जियो का हैप्पी न्यू ईयर ऑफर शुरू, ग्राहकों को मिलेगा 100 प्रतिशत कैशबैक

Jio Happy New Year Offer: नए साल की शुरुआत से पहले रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिए हैप्पी न्यू ईयर ऑफर ले कर आई है. इस ऑफर के तहत कंपनी ग्राहकों को 100 प्रतिशत कैशबैक दे रही है. जानें इस ऑफर से सभी नियम एवं शर्तें.

भारतीय टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिए हैप्पी न्यू ईयर ऑफर लेकर आई है.
(फाइल फोटो)
inkhbar News
  • Last Updated: December 28, 2018 17:52:06 IST

नई दिल्ली. नए साल की शुरुआत बस तीन दिनों बाद होनी है. नए साल की शुरुआत से पहले कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए नए साल का गिफ्ट ऑफरों के रूप में लाना शुरु कर चुकी है. रिलायंस जियो ने भी अपने ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर लॉन्च किया है. हैप्पी न्यू ईयर नामक इस ऑफर के तहत जियो अपने ग्राहकों को रिचार्ज पर 100 प्रतिशत कैशबैक दे रही है. इस ऑफर के लिए ग्राहकों को अपने नंबर पर 399 रुपये का रिचार्ज करना होगा. इस रिचार्ज पर कंपनी ग्राहकों को 399 रुपये का AJIO कूपन देगी.

इस कूपन का यूज कर ग्राहक AJIO की वेबसाइट से 399 रुपये का लाभ हासिल कर सकेंगे. बताते चले कि AJIO मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस का ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है. जहां फैशन बेस्ट आइटम मिलते है. 399 के रिचार्ज पर मिलने वाले कूपन का यूज कर ग्राहक इस ई-कॉमर्स वेबसाइट पर खरीददारी के दौरान 399 रुपये का लाभ कर सकेंगे. हालांकि कंपनी ने यहां भी एक शर्त लगा दी है, जिसे पूरा करने वाले ग्राहकों को ही 100 प्रतिशत कैशबैक का लाभ मिल सकेगा.

दरअसल कूपन यूज करने के लिए ग्राहकों को AJIO वेबसाइट पर कम से कम 1000 रुपये तक की खरीददारी करनी होगी. खरीददारी के बाद यूजर अपने कूपन कोड को दिखा कर 399 रुपये का लाभ हासिल करेंगे. जियो का यह ऑफर पुराने और नए दोनों ग्राहकों के लिए है. इस ऑफर की शुरुआत हो चुकी है और यह ऑफर 31 जनवरी 2019 तक रहेगा. साथ ही कैशबैक कूपन की वैधता 15 मार्च 2019 तक की है. इस बीच ग्राहक 100 प्रतिशत कैश बैक का लाभ उठा सकते है.

Reliance Jio big screen smartphone in affordable price: रिलायंस जियो जल्द लॉन्च करेगा कम कीमत में बड़ी स्क्रीन वाला 4G स्मार्टफोन 

BSNL Revised Prepaid Plan: बीएसएनएल ने प्रीपेड प्लान में किया बड़ा बदलाव, 252 रुपये के रिचार्ज पर दे रही 360 रुपये का टॉकटाइम 

Tags