Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Jio ने लॉन्च किए सस्ते JioBharat V3 और V4 4G फोन, मिलेगा फ्री लाइव टीवी एक्सेस

Jio ने लॉन्च किए सस्ते JioBharat V3 और V4 4G फोन, मिलेगा फ्री लाइव टीवी एक्सेस

नई दिल्ली: इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2024 में Jio ने धमाकेदार ऐलान करते हुए अपने Bharat सीरीज में दो नए सस्ते 4G फोन लॉन्च किए हैं। ये फोन JioBharat V3 4G और V4 4G के नाम से बाजार में लॉन्च किए गए हैं, जो पिछले साल लॉन्च हुए V2 4G के अपग्रेडेड मॉडल हैं। इन […]

Jio Users, JioBharat, Jio Phone Launched
inkhbar News
  • Last Updated: October 15, 2024 21:45:49 IST

नई दिल्ली: इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2024 में Jio ने धमाकेदार ऐलान करते हुए अपने Bharat सीरीज में दो नए सस्ते 4G फोन लॉन्च किए हैं। ये फोन JioBharat V3 4G और V4 4G के नाम से बाजार में लॉन्च किए गए हैं, जो पिछले साल लॉन्च हुए V2 4G के अपग्रेडेड मॉडल हैं। इन दोनों फीचर फोन में UPI पेमेंट के लिए JioPay का इंटीग्रेशन किया गया है, जिससे यूजर्स आसानी से डिजिटल लेनदेन कर सकेंगे। इसके अलावा इन फोन में 450 से ज्यादा फ्री लाइव टीवी चैनल, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और किफायती इंटरनेट डेटा का फायदा भी मिलेगा।

कितनी है फोन की कीमत

JioBharat V3 और V4 4G की कीमत 1,099 रुपये रखी गई है। ये फोन अमेज़न JioMart और देशभर के प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे। इसके साथ ही, Jio ने इन दोनों फोन के साथ 123 रुपये का एक खास रिचार्ज प्लान पेश किया है, जिसमें यूजर्स को पूरे भारत में किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग और 14GB डेटा मिलेगा।

Jio Bharat V3 an V4 4G

बैटरी और फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो JioBharat V3 और V4 4G लगभग समान फीचर्स के साथ आते हैं, हालांकि, इनके डिजाइन में अंतर है। V3 को स्टाइलिश लुक दिया गया है, जबकि V4 का डिजाइन सिंपल रखा गया है। दोनों फोन 1,000mAh की बैटरी के साथ आते हैं और इनमें 128GB तक के एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड का सपोर्ट है। इसके साथ ही इसमें 23 भाषाओं का ऑप्शन भी है.

यूजर्स के लिए लाइव टीवी चैनल्स

Jio ने इन फोन में JioTV और Jio Cinema का एक्सेस भी दिया है, जिससे यूजर्स 455 लाइव टीवी चैनल्स और अपनी पसंदीदा वेब सीरीज, शोज और मूवीज़ का आनंद ले सकेंगे। इसके अलावा इन फोन में JioChat के जरिए इंस्टेंट मैसेजिंग की सुविधा भी मिलेगी। UPI पेमेंट के लिए JioPay के साथ-साथ इन फोन में इन-बिल्ट साउंड बॉक्स भी दिया गया है, जो पेमेंट ट्रांजैक्शन की जानकारी देगा।

ये भी पढ़ें: WhatsApp पर आया चौंका देने वाला अपडेट, वीडियो कॉल पर सितारे जैसा चमक उठेगा चेहरा, ऐसे करें एक्सेस