Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Jio Tops 4G Download Speed: ट्राई रिपोर्ट में रिलायंस जियो 4जी 20.9 एमबीपीएस स्पीड के साथ डाउनलोडिंग में अव्वल, एयरटेल, वोडाफोन और अन्य टेलिकॉम कंपनियां फिसड्डी

Jio Tops 4G Download Speed: ट्राई रिपोर्ट में रिलायंस जियो 4जी 20.9 एमबीपीएस स्पीड के साथ डाउनलोडिंग में अव्वल, एयरटेल, वोडाफोन और अन्य टेलिकॉम कंपनियां फिसड्डी

Jio Tops 4G Download Speed: रिलायंस जियो 4जी ने एक बार फिर डाउनलोडिंग स्पीड के मामले में परचम लहराया है. टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के फरवरी के आंकड़ों के मुताबिक, फरवरी महीने में Jio की औसत डाउनलोड स्पीड 20.9 एमबीपीएस दर्ज की गई. जनवरी में रिलायंस जियो 4जी की डाउनलोड स्पीड 18.8 एमबीपीएस थी. एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया समेत बाकी टेलिकॉम कंपनियों की डाउनलोड स्पीड काफी कम है और ये डाउनलोडिंग स्पीड की रेस में फिसड्डी साबित हुए हैं.

Jio Tops 4G Download Speed
inkhbar News
  • Last Updated: March 15, 2019 14:17:14 IST

नई दिल्लीः रिलायंस जियो 4जी का जलवा बरकरार है. एक बार फिर अपनी बेहतरीन डाउनलोडिंग स्पीड की वजह से रिलायंस जियो 4जी ने एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया समेत भारत की सभी टेलिकॉम कंपनियों को पछाड़ दिया है. टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के फरवरी के आंकड़ों के मुताबिक, फरवरी महीने में Jio की औसत डाउनलोड स्पीड 20.9 एमबीपीएस दर्ज की गई. जनवरी में रिलायंस जियो 4जी की डाउनलोड स्पीड 18.8 एमबीपीएस थी.

मालूम हो कि पिछले साल यानी 2018 में सबसे तेज 4जी ऑपरेटर का तमगा भी रिलायंस जियो  के पास ही था. जियो की डाउनलोड स्पीड पूरे साल सबसे ज्यादा मापी गई थी. ट्राई के जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारती एयरटेल की डाउनलोड जनवरी में 9.5 एमबीपीएस से गिरकर फरवरी में 9.4 एमबीपीएस हो गई. वोडाफोन नेटवर्क की औसत 4जी डाउनलोड स्पीड जनवरी के 6.7 एमबीपीएस से मामूली बढ़कर फरवरी में 6.8 एमबीपीएस हो गई.
आइडिया ने भी जनवरी की 5.5 एमबीपीएस स्पीड में मामूली सुधार दर्ज किया है. फरवरी में आइडिया की डाइनलोडिंग स्पीड 5.7 एमबीपीएस रही.

फरवरी महीने में वोडाफोन ने 4जी अपलोड स्पीड में टॉप किया. पिछले महीने अपलोडिंग स्पीड में आइडिया नंबर एक पर था. जियो की औसत अपलोड स्पीड में सुधार देखा गया. यह फरवरी में 4.5 एमबीपीएस रही. वोडाफोन की 4जी अपलोड स्पीड पिछले महीने के 5.4 एमबीपीएस से बढ़कर फरवरी में 6.0 एमबीपीएस दर्ज की गई. फरवरी में आइडिया और एयरटेल नेटवर्क की औसतन 4जी अपलोड स्पीड में मामूली गिरावट देखी गई. आइडिया की 4जी अपलोड स्पीड 5.6 एमबीपीएस और एयरटेल की 3.7 एमबीपीएस रही. मालूम हो कि रिलायंस जियो लॉन्चिंग के साथ ही मार्केट में छा गई थी और बाकी कंपनियां पिछड़ती गईं. आज जियो के देशभर में करो़ड़ों यूजर हैं.

Xiaomi Redmi Go launch India: शाओमी कम बजट वाले रेडमी गो स्मार्टफोन को भारत में 19 मार्च को करेगा लॉन्च, यहां जानें कीमत और फीचर्स के बारे में

Holi In India: यूपी बिहार से लेकर गोवा तक कुछ इस तरह से मनाया जाता है होली का जश्न

Tags