Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Jio का स्पेशल ऑफर 50 रुपए से भी कम में मिल रहा 24GB डेटा

Jio का स्पेशल ऑफर 50 रुपए से भी कम में मिल रहा 24GB डेटा

नई दिल्ली: भारत के टेलीकॉम सेक्टर में रिलायंस जियो का दबदबा बरकरार है। सस्ते और किफायती रिचार्ज प्लान्स की वजह से जियो के पास देशभर में करीब 49 करोड़ से अधिक यूजर्स हैं। हालांकि हाल ही में जुलाई में कंपनी ने अपने प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की थी, जिसके बाद यूजर्स सस्ते और फायदेमंद […]

Jio Recharge
inkhbar News
  • Last Updated: September 25, 2024 23:28:49 IST

नई दिल्ली: भारत के टेलीकॉम सेक्टर में रिलायंस जियो का दबदबा बरकरार है। सस्ते और किफायती रिचार्ज प्लान्स की वजह से जियो के पास देशभर में करीब 49 करोड़ से अधिक यूजर्स हैं। हालांकि हाल ही में जुलाई में कंपनी ने अपने प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की थी, जिसके बाद यूजर्स सस्ते और फायदेमंद प्लान्स की तलाश कर रहे थे। इसी को ध्यान में रखते हुए, जियो ने अब एक शानदार ऑफर पेश किया है, जो खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए है जो अधिक डेटा का इस्तेमाल करते हैं।

30 रुपये में मिलेगा डेटा प्लान

जियो ने अपने ग्राहकों के लिए 30 रुपये के मामूली अंतर में 24GB एक्स्ट्रा डेटा की पेशकश की है। कंपनी ने दो नए प्लान्स लॉन्च किए हैं, जिनकी कीमत में सिर्फ 30 रुपये का फर्क है, लेकिन बेनिफिट्स में जमीन-आसमान का अंतर है। इन प्लान्स के जरिए यूजर्स अतिरिक्त डेटा का फायदा उठा सकते हैं।

जियो का 719 रुपये का प्लान

रिलायंस जियो का 719 रुपये का प्लान उन यूजर्स के लिए है, जो अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा की सुविधा चाहते हैं। इस प्लान में 70 दिनों की वैधता मिलती है और इस दौरान यूजर्स को प्रतिदिन 2GB डेटा यानी कुल 140GB डेटा मिलता है। इसके अलावा डेली 100 SMS और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी दी जाती है। इसके साथ ही जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड जैसी सेवाओं का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है।

Jio Recharge Plan

जियो का 749 रुपये का प्लान

दूसरी ओर, जियो का 749 रुपये का प्लान उन यूजर्स के लिए और भी ज्यादा फायदेमंद है। इस प्लान में 72 दिनों की वैधता के साथ प्रतिदिन 2GB डेटा यानी कुल 144GB डेटा मिलता है। इसके साथ ही कंपनी इसमें 20GB अतिरिक्त डेटा का फायदा भी देती है, जिससे कुल 164GB डेटा मिलता है। वहीं बाकी बेनिफिट्स में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, डेली 100 SMS और जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड के सब्सक्रिप्शन शामिल हैं।

क्यों चुने 749 रुपये का प्लान?

महज 30 रुपये अतिरिक्त देकर, ग्राहक न केवल 2 दिन की अतिरिक्त वैधता पा सकते हैं, बल्कि 24GB अतिरिक्त डेटा भी हासिल कर सकते हैं। यह प्लान खासतौर पर उन लोगों के लिए बेहद लाभकारी है, जिन्हें अधिक इंटरनेट की जरूरत होती है।

यह भी पढ़ें: Discount 2024 : फ्लिपकार्ट के बिग बिलियन डेज सेल में खरीदे बड़ी कंपनियों की बाइक