Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • जानिये WhatsApp की जगह इस्तेमाल किए जाने वाले ये 5 शानदार App!!

जानिये WhatsApp की जगह इस्तेमाल किए जाने वाले ये 5 शानदार App!!

नई दिल्ली: जैसा कि हम सभी को पता है, आज दोपहर करीब 12:30 बजे के दौरान WhatsApp का सर्वर डाउन हो गया था जिससे कि WhatsApp के तमाम यूज़र्स की साँसे अटक गई थी. इस दरमियान लोग WhatsApp पर कोई मेसेज, कॉल आदि नहीं कर सकते थे. हालाँकि तकरीबन 2 घंटे के बाद WhatsApp ने […]

Know these 5 great apps to be used in place of WhatsApp !!
inkhbar News
  • Last Updated: October 25, 2022 21:48:10 IST

नई दिल्ली: जैसा कि हम सभी को पता है, आज दोपहर करीब 12:30 बजे के दौरान WhatsApp का सर्वर डाउन हो गया था जिससे कि WhatsApp के तमाम यूज़र्स की साँसे अटक गई थी. इस दरमियान लोग WhatsApp पर कोई मेसेज, कॉल आदि नहीं कर सकते थे. हालाँकि तकरीबन 2 घंटे के बाद WhatsApp ने इसे ठीक भी कर दिया था. ऐसे में न सिर्फ लोगों का बल्कि खुद WhatsApp का भी काफी नुकसान हुआ है. आपको बता दें, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब WhatsApp का सर्वर डाउन हुआ हो…. ऐसे में लोग WhatsApp के अलावा भी अन्य प्लेटफॉर्म्स के बारे में जानना चाहते हैं, जिनका इस्तेमाल वो अपने काम से लेकर किसी अपने को मेसेज भेजने के लिए कर सकें। इस खबर में हम आपको WhatsApp के अलावा 5 ऐसे App के बारे में बताएँगे जिनका इस्तेमाल आप आराम से कर सकते हैं.

 

• Signal

इस App को आप Android और iOS, दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर इस्तेमाल कर सकते हैं. इस App में आपको WhatsApp की तरह End-to-End Encryption की सहूलियत भी मिल जाती है. इसे आप फ्री ऑफ कॉस्ट इस्तेमाल कर सकते हैं.

 

• Telegram

WhatsApp का डायरेक्ट कॉम्पिटिशन Telegram है और ये App भी Android और iOS दोनों में आप इसका यूज़ करते कर सकते हैं. Telegram को 500 मिलियन से ज्यादा लोग चलाते हैं. इसमें खास बात ये है कि Telegram में WhatsApp के सभी फीचर्स के साथ अन्य फीचर्स भी मिल जाते हैं.

 

• Jio Chat

 

ये चैटिंग ऐप भी आपके लिए काफी काम की साबित हो सकती है लेकिन आपको बता दें कि इस ऐप का इस्तेमाल सिर्फ Jio यूजर्स ही कर सकते हैं. ये ऐप को आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं. इस ऐप की मदद से आप अपने Jio कॉन्टैक्ट्स से टच में रह सकते हैं.

 

• Messenger

Meta के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook के मैसेजिंग ऐप Messenger का इस्तेमाल भी टिंग, वीडियो एंड वॉयस कॉलिंग के लिए जा सकता है. यह भी बिल्कुल फ्री ऐप है और इस्तेमाल करने में बेहद आसान है.

 

• Sharechat

वैसे तो Sharechat, WhatsApp को किसी भी तरीके से कॉम्पिटशन नहीं देता है लेकिन Sharechat में आपको प्राइवेट मैसेजिंग जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं. इसे भी आप लास्ट ऑप्शन के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं.

 

 

यह भी पढ़ें