नई दिल्ली. स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नोकिया ने अपने 6.1 प्लस स्मार्टफोन का 6 जीबी रैम वैरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Nokia 6.1 Plus को भारत में अगस्त 2018 में लॉन्च किया था. तब से लेकर भारत में केवल इसका 4 जीबी रैम वैरिएंट ही भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध था. लेकिन अब कंपनी 6 जीबी रैम वैरिएंट को भी बिक्री के लिए भारत में ले आई है.
Nokia 6.1 Plus 6 जीबी वैरिएंट की कीमत भारत में 18 हजार 499 रुपए है. नोकिया की आधिकारिक वेबसाइट पर यह स्मार्टफोन ब्लैक और ब्लू दो रंगों में उपलब्ध है. हालांकि यह फोन फिलहाल फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं हुआ है. फ्लिपकार्ट पर पहले से Nokia 6.1 Plus 4 जीबी वैरिएंट 15 हजार 499 रुपए में मिल रहा है.
Nokia 6.1 Plus के स्पेसिफिकेशन-
Nokia 6.1 Plus के दोनों 4 जीबी और 6 जीबी वैरिएंट में कंपनी 5.8 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले, कोर्नर गोरिला ग्लास-3, 16+5 मेगापिक्सल का ड्यूअल रियर कैमरा सेटअप, 3,060 mAH बैटरी और 64 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है.
Oppo 10x Lossless Zoom Camera: ओप्पो ला रही ऐसा दमदार कैमरे वाला स्मार्टफोन, जो DSLR को भी देगा कड़ी टक्कर
Vivo iQoo Launch: एक मार्च को लॉन्च होगा Vivo iQoo का प्रीमियम स्मार्टफोन, 12 जीबी रैम के अलावा इसमें और भी बहुत कुछ होगा खास