नई दिल्ली. अब से कुछ दिनों में, वनप्लस साल की अपनी दूसरी प्रमुख सीरीज यानी वनप्लस 7 टी लॉन्च करेगा. इस साल वनप्लस का फोकस अपने वनप्लस टीवी पर रहा है. हालांकि वनप्लस अपने फ्लैगशिप ऑफर के लिए वनप्लस 7 टी को लॉन्च करने के लिए उत्सुक है. वनप्लस 7टी को इस साल का सबसे बड़ा अपग्रेड मिलने की उम्मीद है और इसे खरीदने के लिए लंबे समय तक इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा. नई वनप्लस 7 टी सीरीज इस गुरुवार को 26 सितंबर को लॉन्च होगी और फोन तीन दिन बाद ही अमेजन ग्रेट फेस्टिवल सेल के दौरान खरीदने के लिए उपलब्ध होगा. वनप्लस टीवी के साथ भारत में 26 सितंबर को फोन लॉन्च होने के बाद, वनप्लस 7टी अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान 29 सितंबर से खरीद के लिए उपलब्ध होगा.
भले ही वनप्लस ने अभी तक नए स्मार्टफोन 7 टी की कीमत नहीं बता रहा है लेकिन इसकी कुछ प्रमुख विशेषताओं का खुलासा कर दिया गया है. इस स्मार्टफोन के साथ कंपनी 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ आ रही है. ये पहले महंगे वनप्लस 7 प्रो पर देखने को मिला था. 90 हर्ट्ज पैनल को स्मूथ यूजर अनुभव के लिए बनाया गया है और इसे ऑक्सिजन ओएस में एनिमेशन के साथ जोड़ा गया है. इससे ग्राहकों को बेहतर यूआई अनुभव मिलेगा.
हालांकि, केवल स्क्रीन ही नहीं बल्कि वन प्लस इसमें पीछे की ओर ट्रिपल कैमरा सेटअप दे रहा है जो वनप्लस 7 प्रो के सेटअप के समान लगता है. सर्कुलर कैमरा डिजाइन से संकेत मिल रहे हैं कि कैमरा हार्डवेयर फ्लैगशिप कैमरा अनुभव देने के लिए नीचे मौजूद है.
बैटरी की बात करें तो वन प्लस दावा करता है कि इसमें वॉर्प चार्ज 30टी तकनीक देगा जिससे पिछले संस्करण की तुलना में 23 प्रतिशत तेज चार्जिंग कर सकते हैं. इस फोन के सामने आए लीक को देखकर बता सकते हैं कि वनप्लस 7 टी, वनप्लस 7 का अपग्रेड वर्जन होगा. 6.5 इंच के आकार में 90 हर्ट्ज का डिस्प्ले बड़ा बताया जा रहा है. 1080पी रिजॉल्यूशन के साथ और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा. फोन में स्नैपड्रैगन 855 प्लस चिप का उपयोग किया जाएगा जो आमतौर पर गेमिंग स्मार्टफोन द्वारा उपयोग किया जाता है.
https://www.youtube.com/watch?v=fgVtg3iVUAg