Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • OnePlus TV India Launch Date: इसी महीने भारत में लॉन्च होगा वनप्लस टीवी, जानें क्या होगा इसमें खास

OnePlus TV India Launch Date: इसी महीने भारत में लॉन्च होगा वनप्लस टीवी, जानें क्या होगा इसमें खास

OnePlus TV India Launch Date: वनप्लस इसी महीने यानी सितंबर में अपना पहला स्मार्ट टीवी लॉन्च करने जा रहा है. खबरों के मुताबिक 26 सितंबर को नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में वनप्लस 7T और वनप्लस 7T प्रो मोबाइल फोन के साथ वनप्लस टीवी को भी लॉन्च कर दिया जाएगा. वनप्लस टीवी को सिर्फ भारत में ही लॉन्च किया जाएगा और अमेजन इंडिया पर इसे बेचा जाएगा.

OnePlus TV India Launch Date
inkhbar News
  • Last Updated: September 1, 2019 03:02:52 IST

नई दिल्ली. प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस मोबाइल फोन बाजार में सफलता के बाद अब अपनी स्मार्ट टीवी भी लॉन्च करने जा रहा है. वनप्लस टीवी के बारे में पहले कई तरह की खबरें बाजार में आ चुकी हैं. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी आधिकारिक लॉन्चिंग डेट के बारे में खुलासा नहीं किया है. मगर बताया जा रहा है कि इसी महीने यानी सितंबर में वनप्लस टीवी को भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 26 सितंबर को वनप्लस 7टी और वनप्लस 7टी प्रो मोबाइल फोन के साथ ही कंपनी वनप्लस टीवी को भी भारत में पेश करेगी.

वनप्लस टीवी के बारे में अब तक आई जानकारी के मुताबिक इसे सिर्फ भारतीय बाजार में ही पेश किया जाएगा. वनप्लस टीवी को सिर्फ भारत में ही बेचा जाएगा. यह एंड्रॉयड टीवी पर आधारित होगा जो कि गूगल के एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर काम करेगा.

वहीं खबरों के मुताबिक वनप्लस टीवी की बिक्री भारत में ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर की जाएगी. अमेजन इंडिया ने अपनी वेबसाइट पर वनप्लस टीवी का एक पेज भी बनाया है. जिसमें इसके जल्द लॉन्च होने की बात कही जा रही है. साथ ही नोटिफाई मी का विकल्प भी दिया गया है.

इससे पहले कंपनी ने वनप्लस टीवी का लोगो भी पेश किया था. वनप्लस टीवी का लोगो भी वनप्लस मोबाइल फोन की तरह ही है, बस उसमें TV अलग से लिखा गया है. कंपनी ने पहले ही आधिकारिक रूप से एलान कर दिया था कि वनप्लस टीवी को सितंबर महीने में लॉन्च किया जाएगा.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वनप्लस ने 26 सितंबर को नई दिल्ली में एक लॉन्चिंग इवेंट आयोजित किया है. इस इवेंट में कंपनी अपकमिंग वनप्लस 7टी और वनप्लस 7 टी प्रो मोबाइल फोन के साथ ही वनप्लस टीवी को भी भारतीय बाजार में पेश कर सकती है.

Vivo Y17, Y15 Price in India Cut: वीवो वाई17 और वाई15 के भारत में दाम हुए कम, अब सस्ती कीमत पर खरीदें ये मोबाइल फोन

OnePlus 7, OnePlus 7 Pro Amazon Discount Offer: अमेजन पर वनप्लस 7 और वनप्लस 7 प्रो मोबाइल फोन पर 6 सितंबर तक मिल रही 2,000 रुपये की छूट, ऐसे पाएं ऑफर

 

Tags