Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • OPPO A77 पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट, iphone को भी कर देगा फेल

OPPO A77 पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट, iphone को भी कर देगा फेल

नई दिल्ली: अगर आप भी दिवाली से पहले मस्त स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं, जिसमें एक बेहतरीन कैमरा, जबरदस्त डिजाइन के साथ एक दमदार डिस्प्ले हो। खास बात तो ये है कि आपको इस पर डिस्काउंट भी मिलेगा। रिपोर्ट के मुताबिक ज्यादातर लोग स्मार्टफोन डिस्काउंट के साथ खरीदते हैं जो त्योहारों में ही मिलता है। […]

OPPO A77
inkhbar News
  • Last Updated: September 18, 2022 16:21:55 IST

नई दिल्ली: अगर आप भी दिवाली से पहले मस्त स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं, जिसमें एक बेहतरीन कैमरा, जबरदस्त डिजाइन के साथ एक दमदार डिस्प्ले हो। खास बात तो ये है कि आपको इस पर डिस्काउंट भी मिलेगा। रिपोर्ट के मुताबिक ज्यादातर लोग स्मार्टफोन डिस्काउंट के साथ खरीदते हैं जो त्योहारों में ही मिलता है। बता दें कि फ्लिपकार्ट पर oppo के एक जबरदस्त स्मार्टफोन पर डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके बारे में आज हम आपको बताएंगे।

अब मिलेगा जबरदस्त डिस्काउंट

OPPO A77 पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है। इस स्मार्टफोन की खरीदारी पर फ्लिपकार्ट आपको खास डिस्काउंट दे रहा है। आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन को आप सिर्फ ₹16499 में फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। इसकी असल कीमत ₹19999 है। ऐसे में ग्राहक इस स्मार्टफोन को 17 फीसद का तगड़ा डिस्काउंट में खरीद सकते हैं। जो त्याहारों के सीजन में एक बड़ा डिस्काउंट साबित हो सकता है। यह एक बेहद ही शानदार स्मार्टफोन है जो 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध है और उसका डिजाइन देना प्रीमियम है जिसे देखते ही आप इसकी बुकिंग कर सकते हैं।

OPPO A77 के Specifications

इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले 6.56 इंच का है। इसमें LCD HD+ डिस्प्ले मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज का है। आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो जी35 प्रोसेसर मौजूद है। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है।

कैसा है कैमरा

अगर बात करें कैमरे की तो इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप उपलब्ध है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया मौजूद है। एलईडी फ्लैश के साथ ये एक ख़ास कैमरे वाला फोन है। बात करें फ्रंट की तो इसमें 8 मेगापिक्सल सेंसर मिलता है। ये फोन ColorOS 12.1 पर काम करता है और इसमें 5000 एमएएच की बैटरी मिली है।

 

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना