Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Paytm Mall Sale: 20 सितंबर से पेटीएम की फेस्टिवल सेल शुरू, आधे दाम पर मिलेंगे स्मार्टफोन !

Paytm Mall Sale: 20 सितंबर से पेटीएम की फेस्टिवल सेल शुरू, आधे दाम पर मिलेंगे स्मार्टफोन !

Paytm Mall Sale: Paytm Mall की Festive Season Sale 20 सितंबर से शुरू होने जा रही है. ऐसे में ग्राहक त्योहार के मौसम में बेहतरीन डिस्काउंट के साथ स्मार्ट फोन्स और दूसरे बढ़िया इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स खरीद सकेंगे. इसके साथ ही ग्राहकों को कैशबैक का ऑफर भी दिया जाएगा.

Paytm Mall Sale: Paytm Mall Festive Season Sale starts from 20 september, heavy discount and offers on smartphones
inkhbar News
  • Last Updated: September 18, 2018 16:24:04 IST

नई दिल्ली. इस त्योहारों के मौसम में पेटीएम मॉल ने अपने फेस्टिवल सीजन सेल का एलान कर दिया है. 20 सितंबर से Paytm Mall की Festive Season Sale शुरू होगी. यह सेल तीन दिनों तक चलेगी जिसमें मोबाइल स्मार्ट फोन और अन्य कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर भारी मात्रा में छूट और कैशबैक ऑफर मिलेगा. इसके साथ ही फेस्टिवल सीजन सेल के दौरान ग्राहक एक सुजुकी जिक्सर बाइक भी जीत सकते हैं.

गौरतलब है कि पेटीएम कंपनी की इस सेल में ट्रैंडिग स्मार्टफोन जैसे Google Pixel 2 XL, Samsung Galaxy Note 9, Apple iphones, Moto G6, Samsung Galaxy J8, Redmi Note 5 Pro, Honor 9 Lite, Honor Play समेत कई दूसरे बड़े स्मार्टफोन्स पर बेहतरीन ऑफर्स मिलेंगे. कई समार्टफोन पर 50 प्रतिशत तक डिंस्काउंट मिलेगा.

वहीं स्मार्टफोन के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट जैसे हेडफोन, कैमरा और दूसरी कई चीजों पर 70 फीसदी तक की छूट मिलेगी. कंपनी के अनुसार, इन सभी प्रोडक्ट्स पर 25 फीसदी कैशबैक वापस भी मिलेगा. वहीं ड्रैग एंड ड्रोप नामक गेल खेलकर ग्राहक कई कूपन और वाउचर्स भी जीत सकते हैं जिनसे वे अपने पसंद के ब्रांड पर ज्यादा डिस्काउंट ले सकेंगे. बता दें कि ये सेल 20 सितंबर से लेकर 23 सितंबर तक चलेगी. इस सेल की ज्यादा जानकारी के लिए आप पेटीएम मॉल की आधिकारीक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

Apple iPhone XS, iPhone XS Max के लिए प्री-ऑर्डर 21 सितंबर से, 28 सितंबर से शुरू होगी सेल

iPhone XS, iPhone XS Max और iPhone XR लॉन्च के बाद आईफोन के पुराने मॉडल हुए सस्ते, ये हैं नई कीमतें

Tags