Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • PUBG Latest Updates: पबजी मोबाइल लाइट ऑनलाइन गेम भारत में लॉन्च, गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध

PUBG Latest Updates: पबजी मोबाइल लाइट ऑनलाइन गेम भारत में लॉन्च, गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध

PUBG Latest Updates: पबजी मोबाइल ने सस्ते और कम रैम वाले स्मार्टफोन के लिए पबजी मोबाइल लाइट ऑनलाइन गेम लॉन्च कर दिया है. ये भारत के लिए लॉन्च किया गया है. इसको अब गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इसमें खास ये है कि पबजी मोबाइल की तरह पबजी मोबाइल लाइट में सभी फीचर दिए जाएंगे बस इसमें एक ही बदलाव किया गया है कि इसमें मैप छोटा कर दिया गया है. नीचे पढ़ें इसकी पूरी जानकारी.

PUBG Latest Updates
inkhbar News
  • Last Updated: July 26, 2019 13:47:14 IST

नई दिल्ली. पबजी मोबाइल लाइट अब भारत में लॉन्च हो गया है. ये प्रसिद्ध मोबाइल बैटल रॉयल गेम पबजी मोबाइल का टोन्ड-डाउन संस्करण है. शुक्रवार को भारतीय बाजार में इसे लॉन्च कर दिया गया है और ये अब गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. टेंसेंट गेम्स और पबजी कॉर्प द्वारा विकसित, पबजी मोबाइल लाइट को अधिक उपकरणों के साथ संगत करने के लिए डिजाइन किया गया है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह संस्करण कम रैम वाले और कम कीमत वाले सस्ते स्मार्टफोन के लिए अनुकूलित है. इसके जरिए अपने सभी प्रशंसकों के लिए गेमप्ले का एक नया अनुभव प्रदान करेंगे.

पबजी मोबाइल लाइट में 60 खिलाड़ियों के लिए बनाया गया एक छोटा सा नक्शा है. जिसका मतलब है कि तेज-तर्रार गेम जो कि 10 मिनट तक चलेगा इसमें अभी भी पारंपरिक पबजी खेल रहेगा. सिर्फ 400 एमबी के इंस्टॉलेशन पैक के साथ और 2 जीबी रैम से कम वाले डिवाइस के लिए ये पबजी मोबाइल लाइट संस्करण निकाला गया है. लाइट संस्करण का उद्देश्य सभी खिलाड़ियों के लिए आसानी से चलना है. जो खिलाड़ी अभी तक कम रैम और प्रोसेसर के फोन में पबजी नहीं खेल पा रहे थे उन्हें भी अब ये गेम खेलने का मौका मिलेगा.

दरअसल पबजी ने ये फैसला अपनी बढ़ती फैन फॉलोइंग को देखते हुए लिया है. दुनियाभर में पबजी के लाखों दीवाने हैं. हाल ही में पबजी खेलने वालों के लिए एक इंटरनेशनल टूर्नामेंट भी आयोजित किया गया था. हालांकि कंपनी को एक ही समस्या का सामना करना पड़ रहा था कि गेम काफी बड़ा था तो इसको केवल ज्यादा रैम और अच्छे प्रोसेसर वाले फोन पर ही खेला जा सकता था, जिस कारण इसके कई फैंस परेशान थे. इसी समस्या को सुलझाने के लिए पबजी ने अब लाइट वर्जन निकाला है. दावा किया गया है कि इसमें केवल नक्शा ही छोटा दिया जाएगा बाकि इसमें सभी फीचर असल गेम जैसे ही दिए गए हैं.

PUBG Mobile Season 8 Updates: पबजी मोबाइल सीजन 8 के अपडेट में एसएमजी गन और एचडीआर मोड समेत जोड़े गए ये शानदार फीचर्स

PUBG Mobile India Bonus Challenge: पबजी मोबाइल इंडिया बोनस चैलेंज से फ्री में ऐसे खरीदें शानदार आउटफिट्स और स्किन

Tags