Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Reliance दे रहा है ₹20 हज़ार का Instant Discount ! जानिए कैसे उठाए लाभ

Reliance दे रहा है ₹20 हज़ार का Instant Discount ! जानिए कैसे उठाए लाभ

नई दिल्ली: E-shopping पर बढ़ते कॉम्पटीशन के बीच अब Reliance ने Flipkart और Amazon को टक्कर देने के लिए बंपर ऑफर का ऐलान किया है. Reliance ने खरीदारों को लुभाने के लिए अपने रिलायंस डिजिटल ऑनलाइन स्टोर (Reliance Digital Online Store) पर शानदार ऑफर शुरू किया है. Reliance की ओर से जारी इस धमाकेदार डिस्काउंट […]

Reliance दे रहा है ₹20 हज़ार का Instant Discount ! जानिए कैसे उठाए लाभ
inkhbar News
  • Last Updated: November 9, 2022 17:42:44 IST

नई दिल्ली: E-shopping पर बढ़ते कॉम्पटीशन के बीच अब Reliance ने Flipkart और Amazon को टक्कर देने के लिए बंपर ऑफर का ऐलान किया है. Reliance ने खरीदारों को लुभाने के लिए अपने रिलायंस डिजिटल ऑनलाइन स्टोर (Reliance Digital Online Store) पर शानदार ऑफर शुरू किया है. Reliance की ओर से जारी इस धमाकेदार डिस्काउंट में ख़रीदारों को अलग-अलग कैटेगरी पर छूट-ऑफर दिया जा रहा है.

 

₹20 हज़ार का Instant Discount !

 

RELIANCE DIGITAL ने अपने ऑनलाइन खरीदारों के लिए 7 नवंबर से लेकर 20 नवंबर तक का बिग सेल लगाया है जिसमें 50000 के खरीदारी करने वालों को ₹20000 तक का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Inkhabar

खरीदें इनमें से कुछ भी

आप RELIANCE DIGITAL के इस ऑफर का लाभ इन सामान की खरीदारी पर ले सकते हैं:

लैपटॉप,
मोबाइल,
टेलीविजन,
वाशिंग मशीन,
फ्रिज टैबलेट,
एयर कंडीशन
अन्य ऑडियो सिस्टम

मिल रहा है INSTANT DISCOUNT.

 

कई बार लोग Offer को कैशबैक समझ लेते हैं. कैशबैक में आपको पहले खरीदारी का पूरा मूल्य अदा करना पड़ता है और फिर आबाद में आपको कैशबैक के तौर पर कुछ रुपये वापिस मिल जाते हैं.

लेकिन इंस्टेंट डिस्काउंट में आपको खरीदारी करते समय ही Offer के तहत सामान की कीमत में छूट दे दी जाती है. जिसकी वजह से आपके कम पैसे खर्च करने होते हैं. ये एक तरह का इनडायरेक्ट डिस्काउंट होता है. उम्मीद है आपको दोनों में अंतर समझ आ गया होगा।

 

मिल रहा है फायदा

रिलायंस डिजिटल (Reliance Digital) पर ऑनलाइन खरीदारी करने के बाद आप अपने स्थानीय रिलायंस डिजिटल स्टोर से जाकर अपना सामान हैंड-टू-हैंड ले सकते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि अगर आपके पास सामान लाने का वक्त होता ही तो आप ऑनलाइन खरीदारी क्यों करते? तो आपको बता दें, आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, यहाँ से खरीदारी करने के बाद आपके घर पर उसी दिन या अगले दिन डिलीवरी हो जाएगी।

 

 

यह भी पढ़ें :

 

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

 

Tags