Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Reliance Jio Free 4K TV: रिलायंस जियो गीगाफाइबर कनेक्शन लेने पर 4K एलइडी टीवी के साथ और बहुत कुछ मिलेगा फ्री, ऐसे होगी बुकिंग

Reliance Jio Free 4K TV: रिलायंस जियो गीगाफाइबर कनेक्शन लेने पर 4K एलइडी टीवी के साथ और बहुत कुछ मिलेगा फ्री, ऐसे होगी बुकिंग

Reliance Jio Free 4K TV: Reliance Jio ke sath free TV, Reliance Jio Fiber Broadband ke offer, Jio Fiber Broadband Connection Rate रिलायंस जियो के गीगाफाइबर ब्रॉडबैंड आज लंबे इंतजार के बाद देशभर में लॉन्च होने जा रहा है. कंपनी गीगाफाइबर ब्रॉडबैंड कनेक्शन वैलकम ऑफर के साथ ग्राहक को 4K HD LED TV और 4K TV फ्री दे रही. जियो गीगाफाइबर कनेक्शन के लिए जियो की ऑफिशियल साइट पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स ...

Reliance Jio offers an HD LED TV or a 4K TV under Jio Fiber Welcome connection Offer
inkhbar News
  • Last Updated: September 5, 2019 13:11:47 IST

नई दिल्ली. रिलायंस जियो के गीगाफाइबर ब्रॉडबैंड आज लंबे इंतजार के बाद देशभर में लॉन्च होने जा रहा है. रिलायंस ने पिछले साल ही गीगाफाइबर ब्रॉडबैंड सेवाओं की घोषणा की थी. रिलायंस के जियो गीगाफाइबर ब्रॉडबैंड कनेक्शन में कस्ट्यूमर को 100 एमबीपीएस से लेकर 1 जीबीपीएस तक की इंटरनेट स्पीड की सुविधा मिलेगी. खास बात यह है कि गीगाफाइबर ब्रॉडबैंड कनेक्शन के साथ कंज्यूमर्स को फ्री 4K LED TV भी मिलेगा. जियो गीगाफाइबर की सेवाएं लेने के लिए आप जियो की ऑफिशियल साइट पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

दरअसल गुरुवार 5 सितंबर यानि आज से देश भर में शुरू होने जा रहे टेलीकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो डीटीएच और केबल ग्राहकों को शुरुआती प्लान के तहत हर ब्रॉडबैंड कलेक्शन के साथ 4K एलइडी और एचडी टीवी मुफ्त में देगी. इसके साथ ही ग्राहक को 4K सेट अप बॉक्स भी फ्री दिया जाएगा. जियो के वैलकम ऑफर के तहत यदि कोई ग्राहक सालाना प्लान खरीदता है तभी यह ऑफर लागू होगा.

इसका ही नहीं जियो फाइबर एनुअल प्लान्स लेने वाले कस्टमर्स को जियो फिक्सड वॉइस लाइन सर्विस भी दी जाएगी. जिसे के इस सर्विस के जरिए ग्राहक लैंडलाइन सेवा के जरिए देशभर में किसी भी नंबर पर एकदम फ्री कॉलिंग कर सकता है. खास बात यह है कि जियो गीगाफाइबर ब्रॉडबैंड का इंस्टॉलेशन यूजर्स के लिए पूरी तरह से फ्री होगा, लेकिन यह फ्री इंस्टॉलेशन सुविधा कुछ ही समय के लिए वैलिड है. लेकिन आपको यह भी बता दें कि कंपनी ग्राहकों से गीगाफाइबर के साथ आने वाले राउटर के लिए इंस्टॉलेशन के वक्त 2500 रुपए लेगी हालांकि ये पैसे पूरी तरह से रिफंडेबल रहेंगे.

Reliance Jio Fiber Plans: रिलायंस जियो गीगाफाइबर का कमर्शियल लॉन्च, जानें कितने में है कौन सा प्लान

Reliance JioFiber Broadband Plans Offers: रिलायंस जियोफाइबर प्लान के साथ मुफ्त में मिल सकती हैं ये सेवाएं, जानें ऑफर्स समेत पूरी जानकारी

Tags