Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Reliance Jio LED TV free: रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी का बड़ा ऐलान, जियो यूजर्स को मिलेंगे फ्री 4K टीवी

Reliance Jio LED TV free: रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी का बड़ा ऐलान, जियो यूजर्स को मिलेंगे फ्री 4K टीवी

Reliance Jio LED TV free: जियो फाइबर वेलकम प्लान के तहत रिलायंस जियो यूजर्स को एचडी या 4के रेजोल्यूशन के साथ एक मुफ्त एलईडी टीवी देगा. अभी के लिए, टीवी ब्रांडों का विवरण अभी तक सामने नहीं आया है. यह भी बताया नहीं गया है कि टीवी पूरी तरह से मुफ्त होंगे या ग्राहकों को टीवी मिलने से पहले सुरक्षा जमा करना होगा या नहीं.

Reliance Jio LED TV free
inkhbar News
  • Last Updated: August 12, 2019 12:47:44 IST

मुंबई. रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में घोषणा की है. जिसमें उन्होंने Jio Fiber लॉन्च के बारे पूरी जानकारी दी हैरिलायंस जीओ यूजर्स को एचडी या 4K रेजोल्यूशन वाला मुफ्त LED टीवी मिलेगा अगर वे Jio फॉरएवर प्लान चुनते हैं.  Jio Giga Fiber 5 सितंबर को लॉन्च हो रहा है, जबकि पूरी जानकारी अभी भी पूरी तरह से सामने नहीं आई हैं लेकिन अंबानी ने कहा है कि जो ग्राहक लंबी समय के जीओ गिगा फाइबर का प्लान लेते हैं, उन्हें मुफ्त टीवी मिलेंगा.

अभी तक टीवी ब्रांडों के बारे में नहीं बताया गया है लेकिन एलईडी की घोषणा की गई है. इस बात की पूरी जानकारी सामने नहीं आई है कि टीवी पूरी तरह फ्री होगा या कुछ भुगतान करना होगा. अंबानी ने कहा कि मुफ्त टीवी Jio वेलकम ऑफर का हिस्सा हैं जो कंपनी जल्द Jio Giga Fiber के उपयोगकर्ताओं के लिए शुरू करेगी. Jio Fiber ग्राहक जो पूरे वर्ष के लिए सेवा का विकल्प चुनते हैं, उन्हें एक एलईडी टीवी मुफ्त मिलेगा. 9 यह 4K सेट-टॉप बॉक्स के साथ एक एचडी या 4K टीवी सेट हो सकता है जो पूरी तरह से मुफ्त है.

बता दें रिलायंस इंडस्ट्रीज अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए टेलीकॉम मार्केट में कई सस्ते प्लान लेकर आई है जिससे एयरटेल सहित अन्य टेलीकॉम कंपनियों में तहलका मच गया है. गिगा फाइबर के तहत कई ऐसे प्लान है जिसमें आपको बेहद ही अच्छे अच्छे ऑफर मिलेंगे. पोस्ट पैड , प्रीपेड, इंटरनेट सर्वीस, से लेकर कई प्लान है. जिसका फायदा ग्राहक उठा सकते हैं.  

Reliance Jio Post Paid Plus AGM Announcements: जानें क्या है रिलायंस जियो पोस्ट पेड प्लस प्लान और इसमें सुविधाएं कौन-कौन सी हैं, देखें डिटेल्स

Reliance Jio GigaFiber Launched on 5 Setember: रिलायंस जीओ गीगा फाइबर सर्विस 5 सितंबर से होगी शुरू, रिलायंस जीओ एजीएम में हुई घोषणा

Tags