Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Jio New Recharge Plans: रिलायंस जियो के नए प्लान्स आज से लागू, ये हैं बेस्ट रिचार्ज प्लान्स

Jio New Recharge Plans: रिलायंस जियो के नए प्लान्स आज से लागू, ये हैं बेस्ट रिचार्ज प्लान्स

Jio New Recharge Plans: रिलायंस जियो ने शुक्रवार से नए रिचार्ज प्लान लागू कर दिए हैं. पिछले महीने ही कंपनी ने मोबाइल टैरिफ में बढ़ोतरी का फैसला लिया था. रिलायंस जियो ने नए ऑल इन वन प्लान्स लॉन्च किए हैं जिनमें दावा किया जा रहा है कि ग्राहकों को 25 फीसदी तक की बचत होगी. आइए आपको बताते हैं कि जियो के नए रिचार्ज प्लान में कितने रुपये में इंटरनेट डेटा, कॉलिंग पर कितना ऑफर मिल रहा है.

Reliance Jio New Recharge Plans
inkhbar News
  • Last Updated: December 6, 2019 22:00:34 IST

नई दिल्ली. रिलायंस जियो ने शुक्रवार से अपने मोबाइल टैरिफ में बढ़ोतरी कर दी है. बढ़े हुए दामों के साथ जियो के नए रिचार्ज प्लान्स आज से लागू हो गए हैं. कहा जा रहा है कि एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया के मुकाबले रिलायंस जियो के नए प्लान्स थोड़े सस्ते हैं. जियो ने ऑल इन वन रिचार्ज प्लान भी शुरू किए हैं जिसमें इंटरनेट डेटा और मैसेजेस के साथ अन्य नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग मिनट्स ग्राहकों को एक ही प्लान में मिल जाएंगे.

Reliance Jio Best Saving Recharge Plans-
रिलायंस जियो ने शुक्रवार को कुछ किफायती ऑल इन वन रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं. कंपनी का दावा है कि इन प्लान्स के जरिए ग्राहकों की 25 प्रतिशत तक बचत होगी. ये प्लान्स इस प्रकार हैं-

जियो 199 प्लान-
रिलायंस जियो के 199 रुपये के रिचार्ज पर ग्राहकों को 28 दिन के लिए जियो से जियो अनिलिमिटेड कॉलिंग, अन्य नेटवर्क पर 1,000 मिनट्स, 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन मिल रहा है.

जियो 399 प्लान-
रिलायंस जियो के 399 रुपये के रिचार्ज पर ग्राहकों को 56 दिनों के लिए जियो पर अनलिमिटेड कॉलिंग, अन्य नेटवर्क पर 2,000 मिनट्स कॉलिंग और 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलेगा.

जियो 555 प्लान-
रिलायंस जियो के 555 रुपये के रिचार्ज पर ग्राहकों को 84 दिनों के लिए जियो से जियो अनलिमिटेड कॉलिंग, अन्य नेटवर्क पर 3,000 मिनट्स कॉलिंग और 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलेगा.

जियो 2199 प्लान-
रिलायंस जियो के 2199 रुपये के रिचार्ज पर ग्राहकों को 365 दिनों तक यानी एक साल के लिए जियो से जियो फ्री कॉलिंग, अन्य नेटवर्क पर 12,000 कॉलिंग मिनट्स, 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलेगा.

जियो के अन्य मासिक प्लान्स-
199 रुपये के रिचार्ज के अलावा रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिए कुछ अन्य मासिक प्लान्स भी लेकर आई है, जिनकी अवधि 28 दिन है. ये प्लान्स इस प्रकार हैं-

जियो 249 प्लान-
रिलायंस जियो के 249 रुपये के रिचार्ज पर ग्राहकों को जियो से जियो मुफ्त कॉलिंग, अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 2,000 मिनट्स और 2 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलेगा.

जियो 349 प्लान-
रिलायंस जियो के 349 रुपये के रिचार्ज पर ग्राहकों को 28 दिनों के लिए जियो अनलिमिटेड कॉलिंग, अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 3,000 मिनट्स और 3 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलेगा.

रिलायंस जियो के अन्य रिचार्ज प्लान्स –

जियो 444 प्लान-
रिलायंस जियो ग्राहक 444 रुपये के रिचार्ज पर 56 दिनों के लिए जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग, 2 जीबी प्रतिदिन इंटरनेट डेटा और अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 2,000 मिनट्स पा सकते हैं.

जियो 599 रुपये प्लान-
रिलायंस जियो के 599 रुपये के रिचार्ज पर ग्राहकों को 84 दिनों के लिए जियो से जियो अनलिमिटेड कॉलिंग, अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 3,000 मिनट्स और 2 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलेगा.

Also Read ये भी पढ़ें-

खुशखबरी! एयरटेल ने ग्राहकों के लिए दोबारा शुरू किए 20 और 50 रुपये के किफायती प्रीपेड प्लान, जानें डिटेल्स

जियो के नए प्लान्स एयरटेल और वोडाफोन आइडिया से 20 प्रतिशत सस्ते!

Tags