Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Samsung Galaxy Fold Launch Date: सैमसंग का फोल्डेबल फोन गैलेक्सी फोल्ड सितंबर में होगा लॉन्च, हुए ये बदलाव

Samsung Galaxy Fold Launch Date: सैमसंग का फोल्डेबल फोन गैलेक्सी फोल्ड सितंबर में होगा लॉन्च, हुए ये बदलाव

Samsung Galaxy Fold Launch Date: सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड फोल्डेबल फोन को सितंबर 2019 में लॉन्च किया जाएगा. सैमसंग ने पुष्टि की है कि अपने पहले फोल्डेबल फोन की लॉन्चिंग की तैयारी कर दी है. पहले इस फोल्डेबल फोन को अप्रैल महीने में लॉन्च किया जाना था लेकिन स्क्रीन टूटने की समस्या आने के बाद कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड की लॉन्चिंग टाल दी थी. अब कंपनी ने गैलेक्सी फोल्ड की स्क्रीन में बदलाव कर इसे और ज्यादा सुरक्षित बना दिया है और निकट भविष्य में इसकी लॉन्चिंग की जानकारी दी है.

Samsung Galaxy Fold Launch Date
inkhbar News
  • Last Updated: July 28, 2019 18:36:54 IST

नई दिल्ली. Samsung Galaxy Fold Launch Date: दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग अपना पहला फोल्डेबल फोन सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड सितंबर 2019 में लॉन्च करने जा रही है. पहले इस फोन को अप्रैल महीने में ही लॉन्च किया जाना था लेकिन लॉन्चिंग से पहले स्क्रीन में दिक्कत आने से इसकी लॉन्चिंग टाल दी गई थी. इस फोन के बारे में सैमसंग ने फरवरी में बार्सिलोना में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में इस फोल्डेबल फोन को पेश किया था. ताजा जानकारी के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड को अब सिंतबर महीने में लॉन्च किया जाएगा. शुरुआत में यह फोल्डेबल फोन कुछ ही देशों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इसके बाद भारत समेत अन्य देशों में भी इसे उपलब्ध कराया जा सकता है.

सैमसंग कंपनी की ओर से आधिकारिक रूप से जानकारी दी गई है कि सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड की लॉन्चिंग में कुछ ही समय बचा है. अगस्त महीने में इसके लॉन्चिंग की तारीख का एलान कर दिया जाएगा. सैमसंग के फोल्डेबल फोन की कीमत करीब 2,000 डॉलर यानी 1,38,000 रुपए रहने वाली है. साथ ही कंपनी की ओर से कहा गया कि अप्रैल महीने में सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड को लेकर रिव्यूअर्स के साथ जो तकनीकी दिक्कतें आई थीं उन्हें सही कर दिया गया है.

दरअसल पहले जब यह फोन रिव्यूअरर्स के पास गया था तो उसमें स्क्रीन के ब्रेक होने की समस्या आई थी. जिसके बाद कंपनी ने इस फोन की लॉन्चिंग को टाल दिया था. कंपनी का कहना है कि गैलेक्सी फोल्ड की स्क्रीन के ऊपरी परत पर एक प्रोटेक्टिव लेयर लगी है जिसे रिव्यूअर ने स्क्रीन गार्ड समझ कर हटा दिया था. अब इस फोन की स्क्रीन के प्रोटेक्टिव गार्ड को इस तरह फिक्स किया गया है कि यह डिस्प्ले का आंतरिक भाग ही नजर आए. इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड की बॉडी को और सुरक्षित बनाने के लिए भी कंपनी कुछ बदलाव किए हैं.

आपको बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड 5जी इंटरनेट तकनीक पर आधारित होगा, यानी इस फोन में 5जी नेटवर्क भी चलाया जा सकेगा. इसके अलावा हुवावे कंपनी भी इस साल के अंत तक अपना फोल्डेबल फोन हुवावे मेट एक्स लॉन्च करने जा रही है. हालांकि हुवावे मेट एक्स की कीमत सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड से थोड़ी ज्यादा होगी. फिलहाल दुनियाभर के लोगों को सैमसंग के पहले फोल्डेबल फोन गैलेक्सी फोल्ड का इंतजार है.

Samsung Galaxy Fold: सैमसंग का पहला फोल्डेबल फोन गैलेक्सी फोल्ड कब आएगा भारत में और क्या होगी कीमत, जानिए इस अनोखे स्मार्टफोन के बारे में सब कुछ

Samsung Galaxy Fold Broken: लॉन्च से पहले ही इस वजह से टूट रही है सैमसंग के फोल्डेबल फोन गैलेक्सी फोल्ड की स्क्रीन, इंटरनेट पर लोग शेयर कर रहे तस्वीर

Tags