Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Samsung Galaxy Note 10 India Launch: सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 सीरीज की भारत में लॉन्चिंग 20 अगस्त को, जानें क्या है फोन में खास

Samsung Galaxy Note 10 India Launch: सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 सीरीज की भारत में लॉन्चिंग 20 अगस्त को, जानें क्या है फोन में खास

Samsung Galaxy Note 10 India Launch: सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 सीरीज का इंतजार खत्म होने जा रहा है. गैलेक्सी नोट 10 और गैलेक्सी नोट 10 प्लस को भारत में 20 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा. वहीं इसे अमेरिका में बुधवार 7 अगस्त को लॉन्च किया जा रहा है. हालांकि अभी तक सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 सीरीज के भारत में लॉन्चिंग का आधिकारिक एलान नहीं हुआ है लेकिन ग्लोबल लॉन्चिंग के दो हफ्ते के भीतर इसे भारत में भी बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा.

Samsung Galaxy Note 10 India Launch
inkhbar News
  • Last Updated: August 6, 2019 22:35:04 IST

नई दिल्ली. सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप मोबाइल फोन सीरीज गैलेक्सी नोट 10 को अमेरिका में बुधवार को लॉन्च करने जा रहा है. सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 और गैलेक्सी नोट 10 मोबाइल फोन से पर्दा उठने के बाद इसे जल्द ही भारत में भी लॉन्च कर दिया जाएगा. ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने पहले ही सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 सीरीज के भारत में लॉन्चिंग के बारे में टीज कर दिया है. हालांकि कंपनी की ओर से इस स्मार्टफोन के भारत में लॉन्चिंग की आधिकारिक तारीख के बारे में खुलासा नहीं किया गया है. हालांकि खबरें चल रही है कि सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 और गैलेक्सी नोट 10 प्लस फोन को 20 अगस्त को भारत में लॉन्च किया जाएगा. साथ ही इनकी बिक्री 22 अगस्त से शुरू हो जाएगी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका में लॉन्चिंग होने के दो हफ्तों के बाद सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 सीरीज को भारत में भी लॉन्च कर दिया जाएगा. इससे पहले भी गैलेक्सी नोट 9 को अमेरिका में लॉन्चिंग के कुछ दिनों के भीतर ही कंपनी ने भारत में लॉन्च कर दिय था.

Samsung Galaxy Note 10 Series Price in India:
बताया जा रहा है कि भारत में गैलेक्सी नोट 10 के 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. वहीं गैलेक्सी नोट 10+ का 1 टीबी स्टोरेज वेरिएंट भारत में आएगा. दूसरी ओर कंपनी ने इन दोनों मोबाइल की कीमत के बारे में अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है.

कयास लगाए जा रहे हैं कि सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 मोबाइल फोन की शुरुआती कीमत 65,000 रुपये से ऊपर होगी. वहीं गैलेक्सी नोट 10 प्लस मोबाइल फोन के दाम 75,000 रुपये से ऊपर रहने के आसार जताए जा रहे हैं. हालांकि गैलेक्सी नोट 10 सीरीज की वास्तविक कीमत के बारे में लॉन्चिंग के बाद ही पता चल पाएगा.

Samsung Galaxy Note 10 Series Specifications, Features:
सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानकारी लॉन्चिंग से पहले लीक हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक गैलेक्सी नोट 10 और गैलेक्सी नोट 10 प्लस फोन में इनफिनिटी ओ यानी कि पंच-होल नोच डिस्प्ले होगी. साथ ही गैलेक्सी नोट 10 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप लगा होगा. वहीं गैलेक्सी नोट 10 प्लस चार रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा.

इसके अलावा इन दोनों फोन में अल्ट्रासॉनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 25W फास्ट चार्जिंग जैसे आकर्षक फीचर्स मिलेंगे. वहीं सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 सीरीज के 5जी हैंडसेट भी बाजार में उतारे जाएंगे, हालांकि इन्हें भारत में लाया जाएगा या नहीं इस बारे में कोई खुलासा नहीं हुआ है.

Samsung Galaxy Fold Launch Date: सैमसंग का फोल्डेबल फोन गैलेक्सी फोल्ड सितंबर में होगा लॉन्च, हुए ये बदलाव

Xiaomi 20000mAh Mi Power Bank 2i: शाओमी ने भारत में 1499 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया 20000mAh Mi पावर बैंक, ड्यूल यूएसबी सपोर्ट समेत कई फीचर्स हैं खास

Tags