Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • ये हैं दुनिया के10 ऐसे पासवर्ड जो कोई भी कर लेगा Hack! गलती से भी मत लगाना

ये हैं दुनिया के10 ऐसे पासवर्ड जो कोई भी कर लेगा Hack! गलती से भी मत लगाना

नई दिल्ली: आजकल के समय में लोग पहले से ज्यादा व्यस्त रहने लगे हैं. ऐसे में सबसे बड़ी परेशानी लोगों को चीजें भूल जाने की रहती है. अब हम पासवर्ड को याद रखने के लिए उसे कागज़ पर लिखकर तो नहीं रख सकते और इसी के चलते कुछ लोग ऐसा पासवर्ड सेट कर लेते हैं […]

Hand holding smartphone while entering the passcode.
inkhbar News
  • Last Updated: October 3, 2022 20:29:25 IST

नई दिल्ली: आजकल के समय में लोग पहले से ज्यादा व्यस्त रहने लगे हैं. ऐसे में सबसे बड़ी परेशानी लोगों को चीजें भूल जाने की रहती है. अब हम पासवर्ड को याद रखने के लिए उसे कागज़ पर लिखकर तो नहीं रख सकते और इसी के चलते कुछ लोग ऐसा पासवर्ड सेट कर लेते हैं जो याद करने में काफी आसान हो.

आपको बता दें कि यहीं पर हम सबसे बड़ी गलती कर रहे होते हैं. जी हां, ऐसे पासवर्ड बेहद कॉमन होते हैं और आसान पासवर्ड मिनटों में हैक होने के लिए काफी होता है. लोग अपने मोबाइल फोन, ऑनलाइन ऐप्स, बैंकिंग ऐप्स, सोशल मीडिया और पेमेंट्स ऐप में ऐसे ही आसान और कॉमन पासवर्ड सेट कर लेते हैं.

 

चुटकी में हैक होगा फोन

आप इस बात को हमेशा याद रखें कि एक आसान पासवर्ड का हैकर के लिए क्रैक करना बहुत ही मामूली काम है. हाल ही ऐसे रिसर्च किए गए हैं जिससे कि पता चलता है कि आसान और टू-कॉमन पासवर्ड के इस्तेमाल से लाखों यूजर्स के ऑनलाइन अकाउंट हैक किये जाने का रिस्क बना रहता है. इन पासवर्ड्स में से कुछ तो इतने आसान होते हैं जो महज एक सेकेंड में ही क्रैक किये जा सकते हैं!

ऐसे में आप उन पासवर्ड का इस्तेमाल आप भूलकर भी न करें जिनके क्रैक की उम्मीद ज्यादा हो. आज हम आपको दुनिया के सबसे आसान 10 पासवर्ड के बारे में बताने वाले हैं और अगर आप भी इन पासवर्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको इसे फ़ौरन बदल देना चाहिए. इतना ही नहीं आप अपने पासवर्ड को समय-समय ओर बदलते रहें और इसे मोबाइल के नोट-पैड में लिख लें जिससे कि ये आपको याद रहें।

ये हैं दुनिया के 10 सबसे आसान पासवर्ड

• 123456
• 123456789
• qwerty
• 12345678
• 111111
• 12345
• password
• 123123
• 1234567890
• 1234567

यह भी पढ़ें