नई दिल्ली. Tecno Phantom 9 Sale Flipkart: टेक्नो फैंटम 9 मोबाइल फोन की भारत में सेल बुधवार 17 जुलाई से शुरू होने जा रही है. इसे बुधवार से ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा. हांगकांग की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी टेक्नो ने हाल ही में भारत में अपने लेटेस्ट मोबाइल फोन फैंटम 9 को लॉन्च किया था. टेक्नो फैंटम 9 की भारत में कीमत 14,990 रुपये रखी गई है. इस मोबाइल फोन में ग्राहकों को कम कीमत में इन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और ड्यूल फ्रंट फ्लैश जैसे कई आकर्षक फीचर्स मिल रहे हैं.
Tecno Phantom 9 Price in India, Specifications, Features: टेक्नो फैंटम 9 की भारत में कीमत फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस-
टेक्नो फैंटम 9 में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस AMOLED डॉट नोच डिस्प्ले लगी है. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्नर गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है. टेक्नो फैंटम 9 में मीडियाटेक हेलियो पी35 प्रोसेसर लगा है. यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई वर्जन पर काम करता है.
इस फोन में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर लगा है. वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए दमदार 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो कि ड्यूल एलईडी फ्लैश के साथ आता है.
टेक्नो फैंटम 9 मोबाइल फोन का वजन 164 ग्राम है. इसमें 3,500mAh की बैटरी दी गई है. इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, आप अलग से माइक्रो एसडी कार्ड लगाकर स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं.
टेक्नो फैंटम 9 मोबाइल फोन भारत में सिर्फ फ्लिपकार्ट पर ही उपलब्ध है. इसकी कीमत 14,990 रुपये है. यदि आप 15,000 रुपये से कम का स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यह मोबाइल फोन आपके लिए सबसे अच्छी चॉइस हो सकती है. क्योंकि इसमें कम कीमत पर कई धांसू फीचर्स मिल रहे हैं.