नई दिल्ली। इन दिनों गूगल का वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब अपने कस्टमर्स को बेहतर अनुभव देने की तैयारी में है। एक नई जानकारी के अनुसार, यूट्यूब अपने टीवी ऐप में सुधार कर रहा है, जिसका लक्ष्य अपने यूजर्स के व्यूइंग एक्सपीरियंस को और भी आकर्षक बनाना है। यूट्यूब का ये नया अपडेट आने वाले कुछ ही हफ्तों में रोल आउट होने के लिए तैयार है। जिसमें यूजर्स को एक नया इंटरफेस मिलेगा। ये वीडियो को सामने और सेंटर में रखते हुए कॉमेंट्स, वीडियो डिटेल्स और यहां तक कि शॉपिंग फीचर्स को भी सही तरीके से सेट करेगा।

ब्लॉग पोस्ट के जरिए दी जानकारी

दरअसल, कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिए इस विषय में सारी जानकारी दी है। इस री-डिज़ाइन किए गए प्लेटफॉर्म में थोड़ा छोटा वीडियो प्लेयर रहेगा। जिससे स्क्रीन के दाएं तरफ कॉमेंट्स, व्यूज और लाइक्स जैसे इंटरैक्टिव एलीमेंट के लिए जगह मिलेगी।
वहीं यूट्यूब के इंटरेक्शन डिजाइनर और प्रोडेक्ट मैनेजर प्रबंधक जो हाइन्स और ऐश्वर्या अग्रवाल ने बताया कि यूट्यूब टीवी पर हमने वीडियो प्लेयर के आकार को कम करने और इंटरैक्शन को आसान बनाने के लिए कुछ नए बदलाव करने शुरू कर दिए, इससे कॉमेंट्स आदि को और भी बेहतर तरीके से प्रदर्शित किया जा सकेगा।
ये नया ले-आउट डिफॉल्ट सिर्फ एक क्लिक के साथ एक्सेस कर सकेंगे। इसके लिए आप अपनी जरूरत के हिसाब से दो मोड यानी फुल स्क्रीन व्यू और नए ले-आउट के बीच आसानी से स्विच कर पाएंगे।

यूजर्स को मिलेंगी ये सुविधाएं

अब YouTube के टीवी ऐप में ‘Products in this video’ सेक्शन नाम से एक नई सुविधा मिलेगी। ये सुविधा प्रोडक्ट मेकर्स को अपने वीडियो में आइटम प्रदर्शित करने की परमिशन देता है।
अब यूजर्स एक डेडिकेटेड सेक्शन में दिखाई दे रहे उत्पादों को आसानी से देख और खरीद सकेंगे। हालांकि, यूजर्स सीधे टीवी स्क्रीन से इन प्रोडक्ट्स को नहीं खरीद सकेंगे। इसके लिए YouTube द्वारा एक QR कोड सिस्टम दिया गया है, जो उन्हें अपने स्मार्टफोन का उपयोग करके आइटम स्कैन करने और खरीदने के लिए सक्षम बनाती है।
ये नया इंटरफेस गेम लवर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है। ये नया इंटरफेस दर्शकों को लाइव गेम में बिना कोई बाधा डाले स्क्रीन के दाईं ओर स्कोर ट्रैक करने की अनुमति देगा।
बता दें कि ये नया अपडेट आने वाले हफ्तों में धीरे-धीरे यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा।