Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • WhatsApp में मिलेंगे वो फीचर्स जिनका सब को था बेसब्री से इंतज़ार, पढ़ें यहां

WhatsApp में मिलेंगे वो फीचर्स जिनका सब को था बेसब्री से इंतज़ार, पढ़ें यहां

WhatsApp वॉट्सएप (WhatsApp) दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाले ऐप में से एक है. लोग इस ऐप पर आँख बंद कर के भरोसा करते हैं. यही वजह है कि आज के समय में तमाम लोग जो स्मार्टफोन का इस्तेमल करते हैं उनके फोन में आपको वॉट्सएप इनस्टॉल मिलेगा। अब आपको एक गुड न्यूज़ […]

WhatsApp
inkhbar News
  • Last Updated: October 18, 2022 20:12:51 IST

WhatsApp वॉट्सएप (WhatsApp) दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाले ऐप में से एक है. लोग इस ऐप पर आँख बंद कर के भरोसा करते हैं. यही वजह है कि आज के समय में तमाम लोग जो स्मार्टफोन का इस्तेमल करते हैं उनके फोन में आपको वॉट्सएप इनस्टॉल मिलेगा। अब आपको एक गुड न्यूज़ भी दे देते हैं. दरअसल, आने वाले समय में आपको WhatsApp की तरफ से कई सारे शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं. जी हां, इस लिस्ट में ऐसे गजब के फीचर्स शामिल है जिनका हम सभी को लंबे वक़्त से इंतज़ार था.

खबर है कि वॉट्सएप में आपको प्रीमियम (WhatsApp Premium) का सब्सक्रिप्शन प्लान भी मिल सकता है. इस पैकेज में आपको वो तमाम सहूलियतें मिल जाएगी जिनके बारे में आपने सोचा भी नहीं होगा। तो आइए जल्दी से जान लेते हैं कि आपको आने वाले समय में वॉट्सएप पर क्या कुछ नया मिलने वाला है..

• WhatsApp Premium (वॉट्सएप प्रीमियम )

 

वॉट्सएप अपने एक नया शानदार फीचर वॉट्सएप प्रीमियम (WhatsApp Premium) सब्सक्रिप्शन रोलआउट करने वाला है. आपको बता दें कि खास तौर से वॉट्सएप बिजनेस के लिए लाया जा रहा है. इस फीचर की मदद से बिजनेस को एडवांस पेड फीचर्स का ऑप्शन दिया जाएगा। इस फीचर को बीटा यूजर्स ट्राई भी कर रहे हैं.

• डॉक्युमेंट कैप्शन

बता दें, वॉट्सएप पर आप फोटोज और वीडियो को तो कैप्शन के साथ शेयर कर सकते हैं लेकिन जब बात डॉक्यूमेंट्स की आए तो हमें ऐसा कोई फीचर देखने को नहीं मिलता है. आने वाले समय में वॉट्सएप पर आप डॉक्यूमेंट्स को भी कैप्शन्स के साथ भेजे जा सकेंगे. इससे आपको डॉक्यूमेंट सर्च करने में आसानी होगी।

• एडिट ऑप्शन

वॉट्सएप पर एक और गजब का फीचर आ रहा है जो ट्विटर के एडिट बटन फीचर से मिलता जुलता होगा यानी कि आप टेक्स्ट करने के 15 मिनट के अंदर के समय में उसे एडिट कर सकेंगे. टेक्स्ट भेजने के बाद उसके एडिट करने के ऑप्शन को कब तक दिया जाएगा, फिलहाल इस बारे में अभी तक किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है.