Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • मोबाइल यूजर्स के लिए TRAI का बड़ा तोहफा, सिर्फ 10 रुपये सालाना में मिलेगा रिचार्ज प्लान

मोबाइल यूजर्स के लिए TRAI का बड़ा तोहफा, सिर्फ 10 रुपये सालाना में मिलेगा रिचार्ज प्लान

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने ग्राहकों के लिए कई बड़े बदलावों का ऐलान किया है। TRAI ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे सिर्फ ऑडियो कॉलिंग के लिए टॉप-अप वाउचर जारी करें। TRAI ने स्पेशल टैरिफ वाउचर (STV) की वैधता को भी बढ़ाने का निर्देश दिया।

annual recharge plan available for just 10 rupees, TRAI
inkhbar News
  • Last Updated: January 20, 2025 11:32:40 IST

नई दिल्ली: टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने ग्राहकों के लिए कई बड़े बदलावों का ऐलान किया है। ये बदलाव खासतौर पर उन लोगों को राहत देंगे, जिन्हें महंगे प्लान्स की जरूरत नहीं होती लेकिन उन्हें मजबूरन अतिरिक्त सेवाओं का भुगतान करना पड़ता है। बता दें TRAI ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे सिर्फ ऑडियो कॉलिंग के लिए टॉप-अप वाउचर जारी करें।

वैलिडिटी लिमिट बढ़ी

इस नए नियम के तहत, जियो, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और बीएसएनएल जैसी कंपनियों को 10 रुपये से शुरू होने वाले ऑडियो रिचार्ज प्लान लॉन्च करने होंगे। इस कदम से उन 15 करोड़ 2जी यूजर्स को बड़ी राहत मिलेगी, जो केवल कॉलिंग के लिए फोन का इस्तेमाल करते हैं। TRAI ने स्पेशल टैरिफ वाउचर (STV) की वैधता को भी बढ़ाने का निर्देश दिया। पहले यह 90 दिनों के लिए होती थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 365 दिन कर दिया गया है। इसका सीधा लाभ उन ग्राहकों को मिलेगा, जो लंबे समय तक रिचार्ज से बचना चाहते हैं।

Jio and Airtel Recharge Plans

सिम कार्ड के लिए ज़रूरी

सिम कार्ड जारी करने की प्रक्रिया को भी सख्त बनाया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के निर्देश पर अब सिम कार्ड के लिए आधार-आधारित बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है। पहले सिम खरीदने के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी या पासपोर्ट दिखाना पर्याप्त होता था, लेकिन अब फिंगरप्रिंट या बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन जरूरी होगा। बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन से फर्जी सिम कार्ड लेकर अपराध करने वालों पर रोक लगाई जा सकेगी। यह प्रक्रिया सुनिश्चित करेगी कि केवल असली पहचान वाले लोग ही सिम कार्ड ले सकें। इससे साइबर अपराध और फर्जी पहचान से जुड़े मामलों में कमी आने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें: अमेरिका में आज से हुआ TikTok बैन, क्या Donald Trump उठाएंगे कोई कदम