Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • नए साल से पहले यूजर्स को मिला झटका, इस स्मार्टफोन में नहीं चेलगा WhatsApp

नए साल से पहले यूजर्स को मिला झटका, इस स्मार्टफोन में नहीं चेलगा WhatsApp

मेटा के ओनरशिप वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अगले साल की शुरुआत से पहले यूजर्स झटका दिया है. 1 जनवरी 2025 से Android KitKat वर्जन पर चलने वाले स्मार्टफोन्स पर WhatsApp काम नहीं करेगा।

Users got a shock before the new year, WhatsApp will not work on this smartphone
inkhbar News
  • Last Updated: December 23, 2024 15:21:56 IST

नई दिल्ली: मेटा के ओनरशिप वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अगले साल की शुरुआत से पहले यूजर्स झटका दिया है. बता दें WhatsApp लाखों पुराने एंड्रॉयड फोन्स में 1 जनवरी से काम करना बंद कर देगा यानी पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले फोन्स पर WhatsApp का सपोर्ट खत्म हो जाएगा। हर साल की तरह, इस बार भी WhatsApp ने पुराने डिवाइस और ऑपरेटिंग सिस्टम को अपनी सूची से बाहर करने का फैसला किया है।

किन फोन्स पर बंद होगा WhatsApp

1 जनवरी 2025 से Android KitKat वर्जन पर चलने वाले स्मार्टफोन्स पर WhatsApp काम नहीं करेगा। यह वर्जन करीब 10 साल पहले लॉन्च हुआ था और अब कंपनी इसे सपोर्ट देना बंद कर रही है। इसका मतलब है कि अगर आपके फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम Android KitKat है, तो या तो आपको अपना फोन बदलना होगा या ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट करना होगा।

WhatsApp

इन डिवाइस की लिस्ट शामिल

Samsung: गैलेक्सी S3, गैलेक्सी नोट 2, गैलेक्सी Ace 3, गैलेक्सी S4 Mini
HTC: वन X, वन X+, डिजायर 500, डिजायर 601
Sony: एक्सपीरिया Z, एक्सपीरिया SP, एक्सपीरिया T, एक्सपीरिया V
LG: ऑप्टिमस G, नेक्सस 4, G2 Mini, L90
Motorola: मोटो G, Razr HD, मोटो E

सपोर्ट बंद करने का कारण

WhatsApp ने यह कदम नए फीचर्स को बेहतर तरीके से लागू करने और सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए उठाया है। पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम में तकनीकी सीमाओं की वजह से नए फीचर्स और सिक्योरिटी अपडेट्स काम नहीं कर पाते हैं। कंपनी ने यह भी कहा है कि सुरक्षा सुनिश्चित करने और ऐप के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए ऐप और ऑपरेटिंग सिस्टम को समय-समय पर अपडेट करना बेहद जरूरी है।

अपडेट क्यों है जरूरी

WhatsApp का सपोर्ट बंद होने का मतलब सिर्फ मैसेजिंग बंद होना नहीं है। ऐप को अपडेट न करने पर पुराने वर्जन में बग्स का खतरा बढ़ सकता है, जिससे आपकी निजी जानकारी चोरी होने का डर रहता है। इसके अलावा, नए फीचर्स का लाभ उठाने और बेहतर सुरक्षा पाने के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट बेहद जरूरी है। अगर आप Android KitKat वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो 2025 से पहले अपने फोन को अपग्रेड करने पर विचार करें, ताकि आप बिना किसी दुविधा के WhatsApp का इस्तेमाल कर पाए.

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया की वजह से मुजरिम बन रहे बच्चे, देश में TikTok होगा बैन