Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Vi का बंपर offer! 100GB डेटा और इतना कुछ पाएं, बस 500 रूपए में

Vi का बंपर offer! 100GB डेटा और इतना कुछ पाएं, बस 500 रूपए में

नई दिल्ली: हमारे पास वैसे तो कई सारी टेलीकॉम कंपनियां हैं लेकिन सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली तीन प्राइवेट कंपनियां हैं जिनमें से एक वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) भी है. आपको बता दें, हाल ही में, Vi ने अपने यूजर्स के लिए एक कमाल का बदलाव किया है जिससे वो काफी ज्यादा खुश हैं. Vi […]

Vi का बंपर offer! 100GB डेटा और इतना कुछ पाएं, बस 500 रूपए में
inkhbar News
  • Last Updated: July 15, 2022 20:56:25 IST

नई दिल्ली: हमारे पास वैसे तो कई सारी टेलीकॉम कंपनियां हैं लेकिन सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली तीन प्राइवेट कंपनियां हैं जिनमें से एक वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) भी है. आपको बता दें, हाल ही में, Vi ने अपने यूजर्स के लिए एक कमाल का बदलाव किया है जिससे वो काफी ज्यादा खुश हैं. Vi ने अपने दो बेहद पसंदीदा 500 रुपये से भी कम वाले प्रीपेड प्लान्स के बेनिफिट्स में कुछ बड़े बदलाव कायम किये हैं जिनकी वजह से उतनी ही कीमत में ग्राहकों को उन प्लान्स में अब ज्यादा फायदे मिल रहे हैं. चलिए जानते हैं कि ये बदलाव क्या है, प्लान्स कौन से हैं और उनमें क्या ऑफर्स आपको दिए जा रहे हैं..

Vi ने बढ़ाए इन Plans के बेनिफिट्स

आपको बता दें कि प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया Vi ने हाल ही में अपने दो प्रीपेड प्लान्स में बड़े बदलाव किये हैं जो इन प्लान्स के फायदें से जुड़े हैं. दरअसल Vi ने अपने 409 रुपये और 475 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के फायदों में डेटा को बढ़ा दिया है. आइए जानते हैं कि अब ये प्लान्स क्या बेनिफिट्स ऑफर करते हैं.

Vi का 475 रुपये वाला प्लान

सबसे पहले आपको बताते हैं वीआई (Vi) के 475 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के बारे में, जो 28 दिनों की वैधता के साथ आता है. इस प्लान के तहत ग्राहकों को हर दिन के लिए 4GB डेटा दिया जा रहा है जिसका सीधा मतलब है कि ये प्लान यूजर को 112GB डेटा दे रहा है. इसके साथ ही, हर दिन के लिए 100 SMS और किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी। इतना ही नहीं, इसके साथ आपको इस प्लान में Vi Movies and TV ऐप का एक्सेस भी मिलेगा।

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Tags