Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Vivo ला रहा चुटकियों में फुल चार्ज होने वाला Smartphone, कीमत में बेहद सस्ता

Vivo ला रहा चुटकियों में फुल चार्ज होने वाला Smartphone, कीमत में बेहद सस्ता

नई दिल्ली: देखा जाए तो भारत का स्मार्टफोन बाजार काफी बड़ा है, कई स्मार्टफोन ब्रांड्स अपने प्रोडक्ट्स यहां पर बेचते हैं और सबका अपना-अपना यूजर बेस भी बनाया हुआ है. एक बेहद लोकप्रिय स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी चीन Vivo भी है जो बजट फ्रेंडली से लेकर प्रीमियम फोन्स तक, सबकुछ ऑफर करती है. आपको बता […]

Vivo Y35
inkhbar News
  • Last Updated: August 24, 2022 16:04:47 IST

नई दिल्ली: देखा जाए तो भारत का स्मार्टफोन बाजार काफी बड़ा है, कई स्मार्टफोन ब्रांड्स अपने प्रोडक्ट्स यहां पर बेचते हैं और सबका अपना-अपना यूजर बेस भी बनाया हुआ है. एक बेहद लोकप्रिय स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी चीन Vivo भी है जो बजट फ्रेंडली से लेकर प्रीमियम फोन्स तक, सबकुछ ऑफर करती है. आपको बता दें कि Vivo आने वाले दिनों में देश में एक न्यू स्मार्टफोन, Vivo Y35 4G लॉन्च करने जा रहा है जिसकी कीमत 15 हजार रुपये से कम होगी और ये फोन कमाल की बैटरी लाइफ के साथ और भी कई फीचर्स के साथ आएगा. आइए इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट, इसके स्पेसिफिकेशन्स और इसकी कीमत के बारे में अच्छे से जानते हैं..

Vivo Y35 4G की Launch Date

जैसा कि हमने आपको अभी बताया, Vivo अपना एक न्यू स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने की तैयारी में लगा है और इस स्मार्टफोन का नाम Vivo Y35 4G होगा. इस स्मार्टफोन को कुछ दिनों पहले ही इंडोनेशिया में भी लॉन्च किया गया था. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस फोन की लॉन्च डेट को लेकर फ़िलहाल कोई ऑफिशियल जानकारी फिलहाल नहीं आई है लीक्स के हिसाब से ये काफी जल्द ही लॉन्च हो सकती है.

Vivo Y35 4G Specifications

गोल्ड और ब्लैक कलर
44W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
50MP का कैमरा
फोन 6.58-इंच के आईपीएस
एलसीडी स्क्रीन,
फुल एचडी+ रेसोल्यूशन
90Hz के रिफ्रेश रेट
Snapdragon 680 SoC प्रोसेसर
8GB तक RAM
256GB का स्टोरेज
1TB तक एक्सटेंड
50MP का प्राइमेरी सेंसर
2MP का मैक्रो सेंसर
2MP का बोकेह सेंसर
8MP के सेल्फी कैमरे से लैस
5000mAh
एंड्रॉयड 12 ओएस

Vivo Y35 4G की कीमत

लॉन्च डेट की तरह फिलहाल इस बारे में भी ऑफिशियल तौर पर जानकारी सामने नहीं आई है कि Vivo के लेटेस्ट स्मार्टफोन, Vivo Y35 4G की कीमत कितनी होगी. खबरों की मानें तो ये एक बजट स्मार्टफोन होगा जिसे देश में 15 हजार रुपये से कम की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है.

 

 

यह भी पढ़ें :

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश