Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Vivo Z1 Pro launch Date: वीवो जेड 1 प्रो भारत में 3 जुलाई को होगा लॉन्च, स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट और 32 एमपी सेल्फी कैमरा के साथ जानें इस गेमिंग स्मार्टफोन के धांसू स्पेशिफिकेशंस

Vivo Z1 Pro launch Date: वीवो जेड 1 प्रो भारत में 3 जुलाई को होगा लॉन्च, स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट और 32 एमपी सेल्फी कैमरा के साथ जानें इस गेमिंग स्मार्टफोन के धांसू स्पेशिफिकेशंस

Vivo Z1 Pro launch Date: चीन की फेमस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो आगामी 3 जुलाई को भारत में जेड सीरीज का स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है जिसका नाम है Vivo Z1 Pro. Qualcomm Snapdragon 712 चिपसेट, ट्रिपल रियर कैमरा, 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा, 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, 5,000 mAh की बैटरी समेत अन्य धांसू फीचर्स और स्पेशिफिकेशंस के साथ ही वीवो जेड1 प्रो की सबसे बड़ी खासियत ये है कि यह गेमिंग फोन भी है और इसके जरिये पबजी समेत अन्य ऐक्शन एडवेंचरस गेम आसानी से खेल सकते हैं. जानें Vivo Z1 Pro की संभावित कीमत समेत अन्य जानकारियां.

Vivo-Z1-Pro-launch-Date price specifications
inkhbar News
  • Last Updated: June 29, 2019 16:59:25 IST

नई दिल्ली. Vivo Z1 Pro launch Date: चीन का फेमस स्मार्टफोन ब्रांड वीवो जल्द ही भारतीय मोबाइल फोन मार्केट में धमाल मचाने की तैयारी में है और इस बार पबजी समेत अन्य धांसू गेम खेलने वाले यूजर्स के लिए वीवो स्मार्टफोन निर्माता कंपनी गेमिंग फोन लॉन्च करने वाली है. वीवो इंडिया ने घोषणा की है कि वह भारत में 3 जुलाई को Vivo Z1 Pro लॉन्च करने वाली है जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा, 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा, 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, 1080X2340 डिस्प्ले रिजोल्यूशन समेत अन्य प्रमुख फीचर्स हैं. माना जा रहा है कि Vivo Z1 Pro की कीमत 20,000 के आसपास रह सकती है.

चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो Vivo Z1 Pro फोन के जरिये भारत में हाल ही में लॉन्च शाओमी के Black Shark 2, सैमसंग के गैलेक्सी एम40 समेत अन्य कंपनियों के मोबाइल फोन्स को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में है. Vivo Z1 Pro के कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 16 मेगापिक्सल (f/1.78), दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल (f/2.2) और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल (f/2.4) का है. इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह अन्य कंपनियों के स्मार्टफोन से बेहतर है. वीवो जेड 1 प्रो के जरिये 4K वीडियो भी शूट कर सकते हैं.

Vivo Z1 Pro की बाकी खासियतों यानी स्पेशिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 5,000 mAh की बैटरी लगी है और यह एंड्रॉयड पाई पर बेस्ड है. वीवो जेड 1 प्रो 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के वैरिएंट में लॉन्च किए जाने की खबर है. हालांकि लॉन्च के दिन ही पता चलेगा कि इसे और वैरिएंट में लॉन्च किया जाएगा या नहीं. वीवो के इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत Qualcomm Snapdragon 712 चिपसेट है. Vivo Z1 Pro के डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है. वीवो जेड1 प्रो भारत में 3 रंगों में लॉन्च किया जाएगा जिसमें Extreme Night Black, Phantom Black और Aurora कलर है. अन्य जबरदस्त फीचर्स भी वीवो के इस गेमिंग फोन में है.

Redmi K20, Redmi 7A Kernal Source Released on Github: शाओमी के नए मोबाइल फोन रेडमी K20, रेडमी 7 और 7A के कर्नेल सोर्स अब गिटहब पर हुए उपलब्ध

Realme X India Launch: रेडमी का रियलमी एक्स अगले महीने भारत में होगा लॉन्च, स्पाइडर मैन फार फॉर्म होम थीम्ड केस के साथ आ सकता है स्मार्टफोन

Tags