Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • WhatsApp पर चैट करना होने वाला है और मज़ेदार, Emojis में होने वाला है बदलाव

WhatsApp पर चैट करना होने वाला है और मज़ेदार, Emojis में होने वाला है बदलाव

नई दिल्ली. मेसेजिंग ऐप की दुनिया में वॉट्सऐप सबसे लोकप्रिय है. ऐसे में व्हाट्सएप भी अपने यूज़र्स की सहूलियत के लिए हर रोज़ नए-नए फीचर लेकर आता है, व्हाट्सएप कई बदलाव करता रहता है. ऐसे में, आने वाले समय में WhatsApp पर चैटिंग करना और भी ज्यादा मजेदार होने वाला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी […]

(WhatsApp)
inkhbar News
  • Last Updated: December 4, 2022 18:45:16 IST

नई दिल्ली. मेसेजिंग ऐप की दुनिया में वॉट्सऐप सबसे लोकप्रिय है. ऐसे में व्हाट्सएप भी अपने यूज़र्स की सहूलियत के लिए हर रोज़ नए-नए फीचर लेकर आता है, व्हाट्सएप कई बदलाव करता रहता है. ऐसे में, आने वाले समय में WhatsApp पर चैटिंग करना और भी ज्यादा मजेदार होने वाला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अब 21 नए इमोजी जोड़ने वाली है. फिलहाल इन्हें वॉट्सऐप के बीटा वर्जन पर ही पेश किया जाएगा और फिर इसे आम यूज़र्स के लिए लाया जाएगा.

फ़िलहाल, WhatsApp 21 नई इमोजी को लॉन्च करने की तैयारी में है, इस संबंध में इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के नए फीचर्स और अपडेट्स को ट्रैक करने वाले पोर्टल वाबीटाइंफो के मुताबिक व्हाट्सएप ने आठ इमोजी को फिर से डिज़ाइन किया है, बताया जा रहा है कि ये 8 इमोजी ऐप पर पहले से मौजूदा हैं. प्ले स्टोर पर लेटेस्ट बीटा के मुताबिक, 8 इमोजी के कलेक्शन को अपडेट किया गया है और इसके साथ ही 21 नई इमोजी को पेश किया जाने वाला है.

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप बीटा अपडेट में इमोजी के स्किन टोन कॉम्बिनेशन को भी चुना जा सकता है. हालांकि, 8 बदली गई इमोजी में कुछ खास अंतर अब तक सामने नहीं आया है. कंपनी बीटा टेस्टर्स के लिए 21 नई इमोजी को रिलीज करने की तैयारी कर रही यही, टेस्टिंग के बाद यूजर्स को नई और अपडेटेड इमोजी को इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा, इमोजी पसंद करने वाले यूज़र्स के लिए ये एक अच्छी खबर है.

इसके अलावा वॉट्सऐप वीडियो कॉल में भी यूजर्स के लिए एक फीचर लाने वाला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी वीडियो कॉल के लिए पिक्चर-इन-पिक्चर मोड फीचर लाने वाली है. फिलहाल यह फीचर बीटा टेस्टर्स के लिए ही जारी किया गया है, इस अपडेट के बाद वीडियो कॉल पर बात करते समय आप कोई और ऐप भी चला पाएंगे.

250 पार्षद…15 हजार करोड़ का बजट….जानिए दिल्ली की राजनीति में कितनी महत्वपूर्ण है MCD?

IND vs BAN Live: भारत ने बांग्लादेश को 187 रन का दिया लक्ष्य, लोकेश राहुल ने बनाए सबसे ज्यादा 73 रन