Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • WhatsApp और Facebook के इंडिया हेड और डायरेक्टर ने दिया इस्तीफ़ा

WhatsApp और Facebook के इंडिया हेड और डायरेक्टर ने दिया इस्तीफ़ा

नई दिल्ली. व्हाट्सऐप इंडिया के प्रमुख अभिजीत बोस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, इनके साथ ही फेसबुक में पब्लिक पॉलिसी के डायरेक्टर राजीव अग्रवाल ने भी कंपनी से इस्तीफ़ा दे दिया है, ये पहली बार था जब बोस को किसी देश का व्हाट्सऐप हेड बनाया गया था. उन्हें यह पद साल 2018 […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 15, 2022 19:14:55 IST

नई दिल्ली. व्हाट्सऐप इंडिया के प्रमुख अभिजीत बोस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, इनके साथ ही फेसबुक में पब्लिक पॉलिसी के डायरेक्टर राजीव अग्रवाल ने भी कंपनी से इस्तीफ़ा दे दिया है, ये पहली बार था जब बोस को किसी देश का व्हाट्सऐप हेड बनाया गया था. उन्हें यह पद साल 2018 में दिया गया था. उन्हें भारत में मैसेजिंग ऐप की पहुंच बढ़ाने और व्हाट्सऐप पेमेंट्स का कारोबार संभालने का जिम्मा सौंपा गया था. इससे पहले बोस पेमेंट्स कंपनी Ezetap के को-फाउंडर थे, इसके साथ ही उन्होंने इस साल की शुरुआत में रेजर पे ने Ezetap को खरीद लिया था.

WhatsApp और Facebook के इंडिया हेड और डायरेक्टर के इस्तीफे की खबर की पुष्टि करते हुए, मेटा इंडिया ने कहा कि यह घटना हाल ही में आईं खबरों से किसी भी तरह जुड़ी हुई नहीं है. मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने हाल ही में ऐलान किया था कि कंपनी 11,000 लोगों की छंटनी करने की प्लानिंग कर रही है, जिससे कंपनी के वर्कफोर्स का 13 फीसदी हिस्सा घट जाएगा, वहीं, व्हाट्सऐप में पब्लिक पॉलिसी के डायरेक्टर शिवनाथ ठुकराल को अब मेटा ने पब्लिक पॉलिसी के प्रमुख के तौर पर नियुक्त किया है, कंपनी ने कहा कि ठुकराल को कंपनी के सभी तीन प्लेटफॉर्म- व्हाट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम के पब्लिक पॉलिसी को हेड करने के लिए नियुक्त किया गया है वो कंपनी की बढ़ोतरी करने का काम करेंगे.

 

Mainpuri उपचुनाव में BJP का शाक्य दांव! शिवपाल के करीबी को बनाया उम्मीदवार

दिल्ली हाईकोर्ट से उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका, ठाकरे की याचिका खारिज, फिलहाल “चुनाव चिन्ह” पर बरकरार रहेगी रोक