Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • WhatsApp Latest Update: व्हाट्सएप वॉइस मैसेज का नोटिफिकेशन बार में दिखेगा प्रिव्यू, आईफोन यूजर्स के लिए आ रहा है नया फीचर

WhatsApp Latest Update: व्हाट्सएप वॉइस मैसेज का नोटिफिकेशन बार में दिखेगा प्रिव्यू, आईफोन यूजर्स के लिए आ रहा है नया फीचर

WhatsApp Latest Update: आईओएस प्लेटफॉर्म पर व्हाट्सएप जल्द ही एक नया फीचर लॉन्च करने जा रहा है. व्हाट्सएप अब आईफोन में पुश नोटिफिकेशन के जरिए वॉइस मैसेज का प्रिव्यू देगा. नया फीचर आने के बाद आईफोन यूजर व्हाट्सएप पर आने वाले वॉइस मैसेजेस को नोटिफिकेशन बार से ही प्ले कर सकेंगे और उसका रिप्लाई कर सकेंगे.

WhatsApp latest update for iPhone iOS users
inkhbar News
  • Last Updated: July 18, 2019 18:29:36 IST

नई दिल्ली. WhatsApp Latest Update: व्हाट्सएप अपने आईफोन यूजर्स के लिए नया फीचर लाने जा रहा है. आईओएस प्लेटफॉर्म पर व्हाट्सएप यूज करने वाले लोगों को वॉइस मैसेज का पुश नोटिफिकेशन मिलेगा. यानी कि यदि व्हाट्सएप पर ग्रुप या किसी पर्सनल चैट में आईफोन यूजर्स को वॉइस मैसेज प्राप्त होता है तो नोटिफिकेशन बार में इसका प्रिव्यू दिखाई देगा और उसमें वॉइस मैसेज प्ले करने का ऑप्शन भी होगा. वर्तमान में व्हाट्सएप मोबाइल एप पर फोटो और वीडियोज का पुश नोटिफिकशन के जरिए प्रिव्यू तो दिखाई देता है लेकिन वॉइस मैसेजेस के लिए ऐसी कोई सुविधा मौजूद नहीं है. व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स को नया फीचर देने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. हालांकि वॉइस मैसेज पुश नोटिफिकेशन फीचर सिर्फ व्हाट्सएप के आईओएस यूजर्स को ही दिया जाएगा, एंड्रॉयड यूजर्स के लिए फिलहाल यह नया फीचर उपलब्ध नहीं होगा.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक व्हाट्सएप के इस नए फीचर का स्क्रीनशॉट इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें वॉइस मैसेजस का पुश नोटिफिकेशन का फोटो दिख रहा है. बताया जा रहा है कि फेसबुक कंपनी के मालिकाना हक वाला इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप यह फीचर जल्द ही आईओएस प्लेटफॉर्म पर नए अपडेट के रूप में लॉन्च करने वाला है.

हालांकि व्हाट्सएप ने आधिकारिक तौर पर वॉइस मैसेज पुश नोटिफिकेशन फीचर के बारे में जानकारी नहीं की है. बताया जा रहा है कि पहले इसे आईओएस प्लेटफॉर्म पर व्हाट्सएप बीटा वर्जन में लॉन्च किया जाएगा. टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसे सभी आईफोन यूजर्स को अपडेट के रूप में दे दिया जाएगा.

आपको बता दें कि व्हाट्सएप आने वाले समय में अपने यूजर्स के लिए कई तरह के नए फीचर्स लाने जा रहा है जिससे यूजर्स का चैटिंग एक्सीपिरियंस और भी बेहतर हो जाएगा. व्हाट्सएप अपने एंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स के लिए डार्क मोड, फॉर्वर्डिंग स्टेटस अपडेट ऑन फेसबुक एंड इंस्टाग्राम और फिंगरप्रिंट अनलॉक जैसे कई आकर्षक फीचर्स लाने पर काम कर रहा है.

WhatsApp Latest Update: भारत में जल्द लॉन्च होगी व्हाट्सएप पेमेंट सर्विस, मैसेजिंग एप के जरिए हो सकेगा पैसों का भुगतान

WhatsApp Latest Update: यदि व्हाट्सएप ने कर दिया है ब्लॉक तो क्या करें? जानिए अकाउंट दोबारा एक्टिवेट करने के उपाय

Tags