Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Whatsapp Secret Message Read: वॉट्सऐप की इस कमजोरी की वजह से लोग कर रहे पार्टनर की जासूसी

Whatsapp Secret Message Read: वॉट्सऐप की इस कमजोरी की वजह से लोग कर रहे पार्टनर की जासूसी

Whatsapp Secret Message Read: कौन कब व्हाट्सऐप पर ऑनलाइन आया है. इसी तरह दूसरे लोगों पर नजर रखकर ये भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि कौन किसे कब मैसेज कर रहा हैं. स्टेटस ट्रैकर यूजर्स के स्टेटस को लगातार ट्रैक करता रहता है.

Whatsapp_Secret_Message_Read_
inkhbar News
  • Last Updated: April 15, 2021 19:46:02 IST

नई दिल्ली/ भारत में वॉट्सऐप प्राइवेसी विवाद को लेकर भी काफी पॉपुलर हैं. भारत में वॉट्सऐप को सबसे ज्यादा ढूंढा जाता हैं. वॉट्सऐप पर ही हैकर्स और स्कैमर्स की नजर रहती हैं. वॉट्सऐप पर यूजर ऑनलाइन है या नहीं इसका भी पता लगाया जा सकता हैं. यूजर का ऑनलाइन होना तो हर किसी को पता चल ही जाता है. उस व्यक्ति को यूजर ने ब्लॉक कर रखा है तो वो नहीं देख सकता कि यूजर ऑनलाइन है या नहीं.

ट्रैक्ड की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि साइबर अटैकर्स वॉट्सऐप ऑनलाइन स्टेटस ट्रैकर की सहायता ले रहे हैं. इस ऐप की सहायता से वो देख सकते है कि कौन कब व्हाट्सऐप पर ऑनलाइन आया है. इसी तरह दूसरे लोगों पर नजर रखकर ये भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि कौन किसे कब मैसेज कर रहा हैं. स्टेटस ट्रैकर यूजर्स के स्टेटस को लगातार ट्रैक करता रहता है.

ट्रैक्ड के अनुसार बस नंबर डालने से यूजर के वॉट्सऐप पर बिताये समय का पता लगाया जा सकता है. यूजर वॉट्सऐप पर कितना देर ऑनलाइन रहा इसकी भी जानकारी हासिल की जा सकती हैं. ऐसे कई ऐप्स  उपलब्ध है जिससे पता लगाया जा सकता हैं. ये भी पता लगा सकते है कि आपका पार्टनर या बच्चा किससे चैट कर रहा हैं.

बता दें कि इस तरह के जानकारी के लिए विक्टिम के स्मार्टफोन में कुछ इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं होगी. आपको बस अपने फोन में ऐप को इंस्टॉल करके जिनपर नजर रखनी है. उनका मोबाइल नंबर डालना है.

Bhojpuri New Song: भोजपुरी एक्टर प्रमोद प्रेमी यादव के नए गाने ‘चईत के टेम्परेचर’ ने यूट्यूब पर मचाया धमाल, कुछ घंटो में मिले लाखों व्यूज

Aadhaar Card Link with Mobile Number: आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से ऐसे करे लिंक, जानें पूरा प्रॉसेस

Tags