Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • 6, 7, 8 और 9 से ही क्यों शुरू होते हैं Mobile Number? जानिए वजह!

6, 7, 8 और 9 से ही क्यों शुरू होते हैं Mobile Number? जानिए वजह!

नई दिल्ली: जब से मोबाइल फोन्स का ईजाद हुआ है तब से हमारी जिंदगी में काफी बदलाव आया है और आज भी मोबाइल फ़ोन हमारे जीवन का अहम हिस्सा है. शुरू-शुरू में जब लैंडलाइन का आगाज़ हुआ था तब तक हमारे पास अपने परिवार के साथ समय बिताने का समय था लेकिन मौजूदा समय में […]

6, 7, 8 और 9 से ही क्यों शुरू होते हैं Mobile Number? जानिए वजह!
inkhbar News
  • Last Updated: November 8, 2022 22:54:40 IST

नई दिल्ली: जब से मोबाइल फोन्स का ईजाद हुआ है तब से हमारी जिंदगी में काफी बदलाव आया है और आज भी मोबाइल फ़ोन हमारे जीवन का अहम हिस्सा है. शुरू-शुरू में जब लैंडलाइन का आगाज़ हुआ था तब तक हमारे पास अपने परिवार के साथ समय बिताने का समय था लेकिन मौजूदा समय में मोबाइल फोन्स ज्यादा जरूरी साबित हो रहे हैं।

 

कम्युनिकेशन के मामले में मोबाइल फ़ोन ने काफी बदलाव लाकर रख दिया है. मोबाइल के आने से एक बात ये हुई है कि अब हमने चीजों को याद रखना भी कम कर दिया है. ऐसे में हमें खुद के नंबर के अलावा और किसी का मोबाइल नंबर ही याद नहीं रहता है.

 

6, 7, 8 और 9 से ही क्यों शुरू होते हैं Mobile Number?

किसी को भी कॉल करते समय क्या आपने भी इस बात पर ध्यान दिया है कि मोबाइल नंबर की आखिर 6, 7, 8 और 9 से ही क्यों शुरू होते हैं. अगर नहीं तो चलिए आपको बताते हैं. दरअसल, इसके पीछे की वजह काफी रोचक है. आइये जानते हैं:

 

1 से शुरू क्यों नहीं?

हमारे देश में सभी आवश्यक सरकारी सेवाएं नंबर 1 से शुरू होती हैं. इन सेवाओं में शामिल है: पुलिस, दमकल, एंबुलेंस आदि. इन सभी के मोबाइल नंबर का शुरुआती अंक 1 होता है और इनका इस्तेमाल सिर्फ सरकारी सेवाओं के लिए ही किया जाता है. जैसे- 100, 101, 102, 108, 181, 1097 और 1098 आदि.

 

2, 3, 4 और 5 से इसलिए नहीं…

इसके साथ ही आपको बता दें, हमारे देश में 2, 3, 4 और 5 से लैंडलाइन नंबरों की शुरुआत होती है. भारत में लैंडलाइन नंबरों की शुरुआत इन्हीं नंबरों से होती है. यही वजह है कि मोबाइल नंबरों की शुरुआत 2, 3, 4 और 5 से नहीं हो सकती है.

 

इसलिए शुरू होते हैं 6, 7, 8 और 9 से…

 

ऐसे में अब सिर्फ 6, 7, 8 और 9 अंक ही बच जाते हैं जिनसे मोबाइल नंबर की शुरुआत होती है. अब आप सोच रहे होंगे कि मोबाइल नंबर 0 से क्यों नहीं शुरू होते हैं, तो इसके पीछे की वजह है STD Code. जी हां, ज्यादातर STD Code 0 से शुरू होते हैं जिसके चलते कोई भी मोबाइल नंबर 0 से शुरू नहीं किया जा सकता.

 

बहरहाल, यहाँ पर बताई गई जानकारी आधिकारिक तौर पर तो मुहैया नहीं करवाई गई है लेकिन हम इन्हीं कारणों के आधार पर यह यह मान सकते हैं कि मोबाइल नंबर की शुरुआत में 6 से 9 तक के अंक होते हैं. लिहाजा इसके आलावा कोई दूसरी वजह भी जाहिर नहीं होती है.

 

इसके साथ ही अगर सारे डिजिट्स का इस्तेमाल मोबाइल नबंर के लिए किया जाने लगेगा तो किसी एक तरह के नंबर को पहचानना बहुत मुश्किल होगा। इसलिए सभी नंबरों को अलग रखना बेहद जरूरी है.

 

 

 

यह भी पढ़ें

 

 

Tags