Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Xiaomi Mi MIX 3 5G Launch: शाओमी ने लॉन्च किया धांसू एमआई मिक्स 3 5जी, जानिए फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

Xiaomi Mi MIX 3 5G Launch: शाओमी ने लॉन्च किया धांसू एमआई मिक्स 3 5जी, जानिए फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

Xiaomi Mi MIX 3 5G Launch: सैमसंग, ओप्पो को टक्कर देने के लिए शाओमी ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में Xiaomi Mi MIX3 5G लॉन्च किया है. यह पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च हुए एमआई मिक्स 3 का 5जी वैरिएंट है. इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर लगा है.

latest xiaomi mobiles
inkhbar News
  • Last Updated: February 24, 2019 19:03:02 IST

नई दिल्ली. सैमसंग, ओप्पो के बाद शाओमी ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (एमडब्ल्यूसी) 2019 में अपना पहला 5जी स्मार्टफोन लॉन्च किया है. नया फोन लॉन्च करने की जगह शाओमी ने पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च हुए एमआई मिक्स3 का 5जी वैरिएंट मार्केट में उतारा है. Xiaomi Mi MIX3 5G में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर लगा है. शाओमी का दावा है कि उसका यह 5जी स्मार्टफोन 15 मिनट का 256एमबी के साइज वाला वीडियो 1 सेकंड में डाउनलोड कर सकता है. स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह शाओमी का फ्लैगशिप डिवाइस है.

एमआई मिक्स 3 5 जी से लैस होने के साथ साथ दो रंगों ओनिक्स ब्लैक और सफायर ब्लू में मिलेगा. पिछले साल अक्टूबर में यह स्मार्टफोन चीन में लॉन्च किया गया था. इसमें 6.39 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले होने के अलावा गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी दी गई है. एमआई मिक्स 3 4 वैरिएंट्स-6जीबी+128 जीबी, 8 जीबी+ 128 जीबी, 8 जीबी+ 256 जीबी और 10जीबी+256 जीबी में उपलब्ध है. इस फोन में 24 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर का ड्यूल पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है.

पीछे टेलीफोटो लेंस और 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल ड्यूल कैमरा सेट अप भी है. यह फोन एमआईयूआई 10 एंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है. इस फोन में ड्यूल सिम, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और यूएसबी सी-टाइप दिया गया है. फोन की बैटरी यूजर्स को थोड़ी खल सकती है. इसमें 3200 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंस के साथ आती है. इस फोन में पीछे की ओर फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी है. Xiaomi Mi MIX 3 5G की कीमत 599 यूरो (48 हजार रुपये) है. यह फोन मई से एमआई के रिटेल स्टोर्स और ऑनलाइन उपलब्ध होगा. एमआई मिक्स 3 की चीन में कीमत 3,299 युआन यानी 35000 रुपये है.

Vivo V15 Price Launch: लॉन्चिंग से पहले वीवो वी15 की कीमत और फीचर्स लीक, 25 फरवरी को भारत में देगा दस्तक

Realme C1 Open Sale: रियलमी सी 1 फ्लिपकार्ट पर ओपन सेल के लिए हुआ उपलब्ध, यहां जानें फीचर्स और कीमत

Tags