नई दिल्ली. चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी के लेटेस्ट स्मार्टफोन रेडमी नोट 7 और रेडमी नोट 7 प्रो भारत में फ्लैश सेल पर उपलब्ध है. रेडमी नोट 7 और नोट 7 प्रो की अगली फ्लैश सेल बुधवार 17 अप्रैल 2019 को दोपहर 12 बजे होगी. फ्लैश सेल में दोनों ही मोबाइल फोन लिमिटेड संख्या में बिक्री के लिए उपलब्ध होते हैं, इसलिए सेल शुरू होने के कुछ ही समय बाद ये फोन आउट ऑफ स्टॉक हो जाते हैं. दोनों ही मोबाइल फोन को कंपनी ने पिछले महीने ही भारत में लॉन्च किया था. हालांकि अभी तक यह बाजार में ऑफलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं हुए हैं. आप इन्हें केवल फ्लिपकार्ट या फिर शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट mi.com पर ऑनलाइन ही खरीद सकते हैं.
Redmi Note 7 की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स-
यह मोबाइल फोन 3 जीबी रैम+32 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 4 जीबी रैम+64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है. रेडमी नोट 7 के 3 जीबी वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये और 4 जीबी वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है. इस मोबाइल फोन में 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है. साथ ही स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्नर गोरिल्ला ग्लास 5 लगा है. साथ ही फास्ट चार्जिंग मोड के साथ 7,000 mAH की बैटरी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं.
रेडमी नोड 7 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप लगा है, जिसमें बैकसाइड 12 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के कैमरे हैं. वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर पीछे की तरफ दिया गया है. यह मोबाइल फोन ब्लैक, रूबी रेड और सफायर ब्लू इन तीन रंगों में उपलब्ध है.
Redmi Note 7 Pro की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन-
रेडमी नोट 7 प्रो भी दो वेरिएंट में भारत में उपलब्ध है. इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है. वहीं इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 16,999 रुपए है. रेडमी नोट 7 प्रो मोबाइल फोन में 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, फ्रंट और बैक पैनल पर कर्व्ड गोरिला ग्लास 5 लगा है. यह फोन क्वालकॉम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर पर काम करता है.
इसमें भी फास्ट चार्जिंग मोड के साथ, 4,000 mAH की बैटरी, फास्ट चार्जिंग मोड, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर आदि दिए गए हैं. रेडमी नोट 7 प्रो में भी ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें बैकसाइड 48 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के दो सेंसर लगे हैं. वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.