Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Xiaomi Redmi Note 8 Pro Launched in India: शाओमी रेडमी नोट 8 प्रो भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

Xiaomi Redmi Note 8 Pro Launched in India: शाओमी रेडमी नोट 8 प्रो भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

Xiaomi Redmi Note 8 Pro Launched in India, Xiaomi ka naya phone redmi Note 8 pro: शाओमी ने आज एक लॉन्च इवेंट में रेडमी नोट 8 प्रो, रेडमी नोट 8 और एमआई एयर प्यूरिफायर भारत में लॉन्च किया है. इनमें सबसे ज्यादा इंतजार लोगों को नए स्मार्टपोन रेडमी नोट 8 प्रो का था. खास ये है कि इसके साथ शाओमी एमआईयूआई भी लेकर आया है. शाओमी ने भारत में रेडमी नोट 8 प्रो को 64 मेगापिक्सल क्वाड-रियर कैमरा, मीडियाटेक हेलियो जी90टी प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया है. जानें इन सभी प्रोडक्ट्स के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत.

Xiaomi Redmi Note 8 Pro Launched in India
inkhbar News
  • Last Updated: October 16, 2019 14:01:00 IST

नई दिल्ली. शाओमी ने आज भारत में रेडमी नोट 8 और रेडमी नोट 8 प्रो लॉन्च किया. रेडमी नोट 8 सीरीज, एंट्री-लेवल प्राइस सेगमेंट में रेडमी 8ए और रेडमी 8 स्मार्टफोन के लॉन्च के बाद आता है. आज के लॉन्च से पहले, शाओमी ने पुष्टि की थी कि उसने दुनिया भर में रेडमी नोट श्रृंखला की 100 मिलियन से अधिक इकाइयां बेची हैं. नए रेडमी नोट 8 सीरीज़ में पिछले फोन से एक अलग डिवाइस हैं. चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने इवेंट में एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 को पेश किया. इसके अलावा शाओमी ने एमआई एयर प्यूरिफायर 2 सी भी लॉन्च किया.

रेडमी नोट 8 प्रो आज भारत में लॉन्च हुए दो डिवाइसों में से सबसे दिलचस्प है. इसमें 6.53 इंच का फुल एचडी + डिस्प्ले, 8जीबी तक रैम और 128जीबी यूएफएस 2.1 स्टोरेज है. यह मीडियाटेक हेलियो जी 90 टी मोबाइल प्लेटफॉर्म द्वारा संचालित पहले स्मार्टफोन के रूप में आया है. यह स्मार्टफोन 64-मेगापिक्सेल सैमसंग सेंसर का उपयोग करने वाला शाओमी का पहला स्मार्टफोन भी है. मुख्य कैमरा 8-मेगापिक्सेल अल्ट्रावाइड, 2-मेगापिक्सेल मैक्रो और 2-मेगापिक्सेल गहराई सेंसर के साथ जोड़ा गया है. इसमें 20-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर, रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है और 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500एमएएच की बैटरी है. ये 14,999 रुपये की कीमत से शुरू है. इसके 6जीबी+64जीबी वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है, 6जीबी+128जीबी वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है और 8जीबी+128जीबी वेरिएंटी की कीमत 17,999 रुपये है.

वहीं शाओमी रेडमी नोट 8 में 6.3-इंच का फुल एचडी + डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 एसओसी, 6जीबी तक रैम और 128जीबी स्टोरेज है. यह क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 48-मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स586 सेंसर है. इसमें 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा, 2-मेगापिक्सल का डेप्थ और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर भी है. सेल्फी के लिए, फ्रंट में 1080पी वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ 13-मेगापिक्सल का कैमरा है. यह 18वॉट फास्ट चार्जिंग और रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 4,000एचएएच की बैटरी के साथ है. इसके 4जीबी+64जीबी वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है और 6जीबी+128जीबी वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है. आज के इवेंट में, शाओमी ने MIUI 11 भी लॉन्च किया. यह एंड्रॉइड 10 पर आधारित इसका कस्टम इंटरफेस है. यह विजुअल डिजाइन में बदलाव लाता है और प्रमुख विशेषताओं को जोड़ता है.

Also read, ये भी पढ़ें: Realme TV India Launch: स्मार्टफोन से धमाल मचाने के बाद अब रियलमी भारत में लॉन्च करेगा स्मार्ट टीवी, दिसंबर में XT 730G और X2 Pro के साथ हो सकता है पेश

Redmi 8 India Launched: 7,999 की कीमत पर भारत में लॉन्च हुआ शाओमी रेडमी 8 मोबाइल फोन, जानें स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

Google Pixel 4 Pixel 4 XL Launch: गूगल Pixel 4 और Pixel 4 XL स्मार्टफोन लॉन्च, यहां मिलेगी फीचर्स और कीमत समेत सारी जानकारी

Flipkart Big Diwali Sale 2019: फ्लिपकार्ट पर बिग दिवाली सेल शुरू, बंपर सेल में कम कीमत में खरीदें शाओमी, रियलमी वीवो कंपनी के ये बेस्ट स्मार्टफोन्स

Tags