Inkhabar

क्या बीएसएफ के जवानों को घटिया खाना मिलता है?

जम्मू-कश्मीर में इंटरनेशनल बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ के एक जवान तेज बहादुर यादव का दाल-रोटी का वीडियो देश के सामने बड़ा सवाल बन गया है. बीएसएफ के जवान का आरोप है कि सरहद पर जवानों को ढंग का भरपेट खाना तक नहीं मिल रहा.

border security force, bsf, tej bahadur singh, jammu and kashmir, indian army
inkhbar News
  • Last Updated: January 11, 2017 17:37:51 IST
नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में इंटरनेशनल बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ के एक जवान तेज बहादुर यादव का दाल-रोटी का वीडियो देश के सामने बड़ा सवाल बन गया है. बीएसएफ के जवान का आरोप है कि सरहद पर जवानों को ढंग का भरपेट खाना तक नहीं मिल रहा.
 
हालांकि, बीएसएफ ने ऐसा कुछ भी होने से इनकार किया है. उनका कहना है कि खाना पर्याप्त मात्रा में होता और कोई राशन घोटाला नहीं होता. वहीं, ये भी बताया गया है कि तेज बहादुर पर पहले भी अनुशासनहीनता के आरोप लग चुके हैं.
 
इस पूरे मामले में सवाल ये उठते हैं कि क्या वाकई बीएसएफ के जवानों को घटिया खाना मिलता है? आखिर सुरक्षा बलों के हिस्से का राशन कौन खा रहा है? इन सवालों के जवाब जानने के लिए देखिए इंडिया न्यूज का खास शो ‘बड़ी बहस’. वीडियो में देखें पूरा शो.

Tags