Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आसाराम ने सुप्रीम कोर्ट को झांसा देने के लिए लगाया ये तिगड़म, मगर नहीं बनी बात

आसाराम ने सुप्रीम कोर्ट को झांसा देने के लिए लगाया ये तिगड़म, मगर नहीं बनी बात

नाबालिग से रेप के आरोप में 3 साल 5 महीने से जोधपुर जेल में बंद आसाराम ने सुप्रीम कोर्ट को झांसा देने के लिए चली कौन सी चाल और अब क्या होगा सुप्रीम कोर्ट तक को झांसा देने वाले आसाराम का. जोधपुर जेल में बंद आसाराम ने जमानत के लिए जो आखिरी चाल चली थी, अब वो उसी जाल में खुद बुरी तरह फंस गए हैं.

Asaram Bapu, Asaram Bapu Rape Cases, Supreme Court, Bail Petition, One Lakh Fine, India News
inkhbar News
  • Last Updated: January 30, 2017 17:54:47 IST
नई दिल्ली: नाबालिग से रेप के आरोप में 3 साल 5 महीने से जोधपुर जेल में बंद आसाराम ने सुप्रीम कोर्ट को झांसा देने के लिए चली कौन सी चाल और अब क्या होगा सुप्रीम कोर्ट तक को झांसा देने वाले आसाराम का. जोधपुर जेल में बंद आसाराम ने जमानत के लिए जो आखिरी चाल चली थी, अब वो उसी जाल में खुद बुरी तरह फंस गए हैं.
 
सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम की अंतरिम और नियमित दोनों जमानत याचिकाएं खारिज कर दी हैं. आसाराम पर सुप्रीम कोर्ट ने एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है, क्योंकि आसाराम ने जमानत पाने की खातिर देश की सबसे बड़ी अदालत में जाली दस्तावेज़ दाखिल किया था.
 
नाबालिग से रेप के आरोप में जोधपुर जेल में बंद आसाराम ने झूठ और फरेब से अपने लिए राहत का आखिरी दरवाज़ा भी बंद कर लिया है. आसाराम ने अपनी बीमारी का दावा मजबूत करने के लिए 8 नवंबर 2016 को सुप्रीम कोर्ट में एक दस्तावेज़ दाखिल किया. 
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags