Inkhabar

चुनाव हारने वाली पार्टियां EVM पर क्यों उठाती हैं सवाल

नई दिल्ली : पांच राज्यों में चुनाव खत्म हो गया लेकिन, चुनाव के नतीजों को लेकर शुरू हुआ हाहाकार खत्म नहीं हो रहा है. हार या जीत के बाद भी राजीतिक दलों के बयानबाजी खत्म नहीं हो रही है.   बीजेपी 5 में से 4 राज्यों में सरकार बनाकर गदगद है. देश भर में मोदी-मोदी […]

evm, up election 2017, up election, election 2017, bjp, mayawati, samajwadi party
inkhbar News
  • Last Updated: March 14, 2017 17:00:13 IST
नई दिल्ली : पांच राज्यों में चुनाव खत्म हो गया लेकिन, चुनाव के नतीजों को लेकर शुरू हुआ हाहाकार खत्म नहीं हो रहा है. हार या जीत के बाद भी राजीतिक दलों के बयानबाजी खत्म नहीं हो रही है.
 
बीजेपी 5 में से 4 राज्यों में सरकार बनाकर गदगद है. देश भर में मोदी-मोदी गूंज रहा है, तो बीएसपी, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी एक सुर में बोल रहे हैं कि ईवीएम में वोटिंग के दौरान चीटिंग हुई है. 
 
विपक्षी दलों को अचानक मोदी की बजाय ईवीएम से डर क्यों लगने लगा है? चुनाव हारने वाली पार्टियां आखिर ईवीएम पर सवाल क्यों उठाती हैं? इन्हीं सवालों के जवाब जानने के लिए देखिए इंडिया न्यूज का खास शो ‘टुनाइट विद दीपक चौरसिया’. वीडियो में देखें पूरा शो.

Tags