Inkhabar
  • होम
  • top news
  • Suicide: पति ने पत्नी समेत 3 बच्चों को पहले मारा, फिर कर ली खुदकुशी

Suicide: पति ने पत्नी समेत 3 बच्चों को पहले मारा, फिर कर ली खुदकुशी

Suicide in Hisar हरियाणा:  के हिसार में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी समेत 3 बच्चों की हत्या कर खुद आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि युवक ने मोक्ष की प्राप्ति के लिए पूरे परिवार की हत्या कर खुद भी आत्महत्या कर लिया. यह घटना हिसार के नंगथला गांव की है. गांव वालों ने युवक […]

Suicide in Hisar
inkhbar News
  • Last Updated: December 20, 2021 17:16:29 IST

Suicide in Hisar

हरियाणा:  के हिसार में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी समेत 3 बच्चों की हत्या कर खुद आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि युवक ने मोक्ष की प्राप्ति के लिए पूरे परिवार की हत्या कर खुद भी आत्महत्या कर लिया.
यह घटना हिसार के नंगथला गांव की है. गांव वालों ने युवक का शव बरवाला रोड पर देखा तो पता चला कि किसी वाहन के नीचे आने की वजह से युवक की मौत हुई है. ग्रामिणों ने मृतक की पहचान रमेश नाम से की. गांव वाले रमेश की मौत की खबर उसके घरवालों को देने गए तो देखा कि रमेश की पत्नी और 3 बच्चों का शव खून से लथपथ पड़ा है.

वाहन के नीचे आकर की खुदकुशी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी. जांच में पता चला कि मृत युवक के शरीर पर चोट के निशान थे. ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि रमेश की मौत किसी वाहन की चपेट में आने से हुई है. पुलिस के अनुसार पत्नी और बच्चों को फावड़े से मारा गया है.शवों को पोस्टमार्टम के लिए अग्रोहा भेजा गया है. पत्नी सुनीता के अलावा 15 और 13 साल की दो बेटयां और 10 साल का बेटा शामिल हैं जिसकी पहले हत्या की गई.

कुदाल से मारकर हत्या

सूचना के अनुसार रमेश ने रात के समय खाने में नशे की गोलियां मिलाकर पूरे परिवार को खिलाया था. और उसके बाद कुदाल से तीनों बच्चों समेत पत्नी पर वार कर मार डाला. उसके बाद बिजली के करंट से खुदकुशी करने की कोशिश की जिसमें वो नाकामयाब रहा. इसके बाद ही वाहन के निेचे आकर आत्महत्या कर ली .

ये भी पढें :-

Bigg Boss 15: शमिता शेट्टी बहन के गाने पर थिरकीं, शिल्पा शेट्टी ने किया डांस पर कमेंट !

Neeraj Chopra Most Searched On Internet In 2021 इस साल इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले व्यक्ति बने नीरज चोपड़ा

 

Tags