Inkhabar
  • होम
  • top news
  • UP Assembly: विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी से मिले अखिलेश, मिलाया हाथ

UP Assembly: विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी से मिले अखिलेश, मिलाया हाथ

UP Assembly: लखनऊ, यूपी विधानसभा (UP Assembly) में आज नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ कार्यक्रम चल रहा है. जिसमें सभी विधायक अपने पद और गोपनीयता का शपथ ले रहे है. इसी बीच विधानसभा से यूपी के राजनीति की बड़ी तस्वीर सामने आई है. जिसमें सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी से हाथ मिलाकर अभिवादन किया […]

UP Assembly विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी से मिले अखिलेश, मिलाया हाथ
inkhbar News
  • Last Updated: March 28, 2022 11:47:40 IST

UP Assembly:

लखनऊ, यूपी विधानसभा (UP Assembly) में आज नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ कार्यक्रम चल रहा है. जिसमें सभी विधायक अपने पद और गोपनीयता का शपथ ले रहे है. इसी बीच विधानसभा से यूपी के राजनीति की बड़ी तस्वीर सामने आई है. जिसमें सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी से हाथ मिलाकर अभिवादन किया है. महज कुछ पल की इस मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच बातचीत भी हुई. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दोबारा उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले केशव प्रसाद मौर्या से भी हाथ मिलाया और उनको बधाई दी।

शपथ ग्रहण में नहीं हुए थे शामिल

बता दे कि अटल बिहारी बाजपेई स्टेडियम (इकाना) में 25 मार्च को हुई योगी सरकार 2.0 के शपथ ग्रहण समारोह में अखिलेश यादव शामिल नहीं हुए थे. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी ने सपा प्रमुख को फोन कर शपथ ग्रहण में शामिल होने का निमंत्रण दिया था, लेकिन वो शामिल नहीं हुए. इससे पहले 2017 के योगी सरकार के पहले शपथ ग्रहण कार्यक्रम में अखिलेश यादव और सपा संरक्षख मुलायम सिंह यादव दोनों शामिल हुए थे।

चुनाव में बढ़ी तल्खी

गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच काफी तल्ख बयान बाजी हुई थी. पूरे चुनाव में दोनों नेताओं ने अपनी चुनाव सभाओं में बड़ा सियासी वार किए थे. जहां अखिलेश यादव चुनाव में मुख्यमंत्री के लिए बाबा शब्द का इस्तेमाल कर निशाना साधते थे, वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री योगी भी अखिलेश यादव के पिता के लिए अब्बाजान शब्द का प्रयोग किया था।

 

यह भी पढ़ें:

Bengal: बीरभूम में TMC नेता पर बम हमले के बाद कटा बवाल,10 लोगों को जिंदा जलाया