Inkhabar
  • होम
  • top news
  • अटकलों के बीच करीबियों का दावा, शाइस्ता परवीन नहीं करेगी सरेंडर

अटकलों के बीच करीबियों का दावा, शाइस्ता परवीन नहीं करेगी सरेंडर

लखनऊ: बीते दिन यूपी के माफिया अतीक अहमद के बेटे का एनकाउंटर हो गया। 13 अप्रैल को खबर आई कि झांसी में यूपी STF ने अतीक के बेटे असद अहमद को मार गिराया है। इस खबर के आते ही एनकाउंटर पर कई सवाल खड़े हुए। जानकारी के लिए बता दें, असद अहमद के साथ उसके […]

अटकलों के बीच करीबियों का दावा, शाइस्ता परवीन नहीं करेगी सरेंडर
inkhbar News
  • Last Updated: April 14, 2023 16:08:41 IST

लखनऊ: बीते दिन यूपी के माफिया अतीक अहमद के बेटे का एनकाउंटर हो गया। 13 अप्रैल को खबर आई कि झांसी में यूपी STF ने अतीक के बेटे असद अहमद को मार गिराया है। इस खबर के आते ही एनकाउंटर पर कई सवाल खड़े हुए। जानकारी के लिए बता दें, असद अहमद के साथ उसके एक साथी शूटर गुलाम को भी एनकाउंटर में मार गिराया है। दोनों ही अपराधियों पर 5-5 लाख रुपये का इनाम भी जारी किया गया था।

 

“शाइस्ता नहीं करेंगी सरेंडर”- अतीक के करीबी

वहीं एनकाउंटर के बाद ऐसी भी खबरें तेज़ हो गई थी कि गैंगस्टर अतीक अहमद की बीवी शाइस्ता परवीन भी अगले 24 घंटे में सरेंडर कर सकती है। माना जा रहा था कि शाइस्ता वकीलों के जरिए खुद को पुलिस के हवाले कर सकती हैं। खबर थी कि शाइस्ता अपने बेटे असद का चेहरा आखिरी बार देखने के लिए खुद को पुलिस के हवाले करेगी। लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, अतीक के करीबियों का ऐसा कहना है कि शाइस्ता परवीन खुद को सरेंडर नहीं करने वाली है।

 

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश