Inkhabar
  • होम
  • top news
  • Aryan Khan Bail Conditions: आर्यन के जमानत की 5 शर्ते, उल्लंघन किया तो फिर होगी जेल

Aryan Khan Bail Conditions: आर्यन के जमानत की 5 शर्ते, उल्लंघन किया तो फिर होगी जेल

मुंबई. क्रूज ड्रग केस में शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान और उनके दोस्तों अरबाज मर्चेंट व मुनमुन को बॉम्बे हाईकोर्ट से 1 लाख के मुचलके पर जमानत मिल गई. इन तीनों के जेल से रिहाई की औपचारिकताएं सेशन कोर्ट से लेकर जेल तक पूरी की जा रही है. उम्मीद है कि आज ही रिहाई […]

Aryan Khan Drug Case
inkhbar News
  • Last Updated: October 29, 2021 17:35:09 IST

मुंबई. क्रूज ड्रग केस में शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान और उनके दोस्तों अरबाज मर्चेंट व मुनमुन को बॉम्बे हाईकोर्ट से 1 लाख के मुचलके पर जमानत मिल गई. इन तीनों के जेल से रिहाई की औपचारिकताएं सेशन कोर्ट से लेकर जेल तक पूरी की जा रही है. उम्मीद है कि आज ही रिहाई हो जाएगी. किसी वजह से नहीं हो पाई तो कल होगी लेकिन ये जमानत कुछ शर्तों पर मिली है और अभियुक्तों द्वारा शर्तों का उल्लंघन करने पर फिर से जेल हो सकती है. ये हैं 5 शर्तें-

1-हर शुक्रवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच NCB मुंबई कार्यालय में उपस्थिति दर्ज करानी होगी.
2-ड्रग्स गतिविधियों के समान किसी भी अन्य गतिविधि में शामिल नहीं होंगे, जिनके आधार पर NCB द्वारा अपराध दर्ज किया गया है.
3-आर्यन बिना इजाज़त देश नहीं छोड़ेंगे और विशेष अदालत में तत्काल पासपोर्ट जमा करा देंगे.
4-अभियुक्त गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश नहीं करेगा और न ही किसी भी प्रकार का बयान मीडिया में देगा.
5-मुंबई से बाहर जाने के लिए जांच अधिकारी से अनुमति लेनी होगी और यात्रा का विवरण देना होगा.

Tags