Inkhabar
  • होम
  • top news
  • Ashes 2021-22 : कॉरोना से बिखरी इंग्लैंड टीम के लिए हेड कोच की भूमिका की निभा रहे हैं जो रूट, एशेज में 0-3 से पीछे

Ashes 2021-22 : कॉरोना से बिखरी इंग्लैंड टीम के लिए हेड कोच की भूमिका की निभा रहे हैं जो रूट, एशेज में 0-3 से पीछे

New Delhi : नई दिल्ली Ashes 2021-22,कॉरोना ( Corona ) की तीसरी लहर से इंग्लैंड ( England ) टीम भी ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) में अछूता नहीं रही, अपनी टीम के 7 खिलाड़ियों के कॉरोना से पीड़ित होने से पर टीम को बिखरा देख कप्तान “जो रूट” ( Joe Root ) खुद मैदान पर कोच […]

Ashes 2021-22
inkhbar News
  • Last Updated: January 2, 2022 10:39:05 IST

New Delhi : नई दिल्ली

Ashes 2021-22,कॉरोना ( Corona ) की तीसरी लहर से इंग्लैंड ( England ) टीम भी ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) में अछूता नहीं रही, अपनी टीम के 7 खिलाड़ियों के कॉरोना से पीड़ित होने से पर टीम को बिखरा देख कप्तान “जो रूट” ( Joe Root ) खुद मैदान पर कोच ( Coach ) की भूमिका निभाने आ गए।

Inkhabar

खिलाड़ियों के साथ साथ हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड ( Chris Silverwood ) भी कॉरोना से आइसोलेट ही गए हैं। क्योंकि उनके परिवार के सदस्यों को भी कॉरोना पाया गया था।

सिडनी में होना है 5 जनवरी चौथा टेस्ट मैच

एशेज श्रृंखला ( Ashes ) में अब तक 5 मैचों में 0-3 से पीछे चल रही इंग्लैंड टीम का अगला मुकाबला मेज़बान ऑस्ट्रेलिया से 5 जनवरी को सिडनी में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया में भी कॉरोना जैसी भयंकर बीमारी ने अभी तक अपनी पकड़ नही छौड़ी है।

Inkhabar

बल्लेबाजों को टिप्स देते नज़र आए,रूट

सिडनी ग्राउंड पर प्रैक्टिस सेशन के समय इंग्लैंड टीम के कप्तान और कोच की भूमिका निभा रहे मुख्य बल्लेबाज़ जो रूट साथी खिलाड़ियों को बल्लेबाज़ी की टिप्स देते नज़र आए, एशेज श्रृंखला में अब सिर्फ इज्जत बचाने के लिए इंग्लैंड मैदान पर उतरेगी।

यह भी पढ़ें :

Jammu Kashmir : जम्मू कश्मीर में अपराधों को लगेगी लगाम, खुलेंगे 5 पुलिस स्टेशन

Haryana Covid Guidelines राज्य में कोरोना के 552 नए केस, स्कूल-कॉलेज सहित सभी शिक्षण संस्थान बंद

 

Tags