Inkhabar
  • होम
  • top news
  • ऑस्ट्रेलिया: PM मोदी ने सिडनी में उद्योगपतियों से की मुलाकात, भारत में निवेश के लिए किया आमंत्रित

ऑस्ट्रेलिया: PM मोदी ने सिडनी में उद्योगपतियों से की मुलाकात, भारत में निवेश के लिए किया आमंत्रित

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं. इस बीच आज उन्होंने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष उद्योगपतियों से मुलाकात की है. इस मुलाकात में प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई उद्योगपतियों को भारत में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया. पीएम मोदी से मुलाकात करने वाले उद्योगपतियों में फोर्टेस्क्यु फ्युचर इंडस्ट्रीज के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन […]

(सिडनी में ऑस्ट्रेलियाई उद्योगपतियों से मिले पीएम मोदी)
inkhbar News
  • Last Updated: May 23, 2023 10:30:14 IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं. इस बीच आज उन्होंने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष उद्योगपतियों से मुलाकात की है. इस मुलाकात में प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई उद्योगपतियों को भारत में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया.

पीएम मोदी से मुलाकात करने वाले उद्योगपतियों में फोर्टेस्क्यु फ्युचर इंडस्ट्रीज के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन डॉ. एंड्रयू फॉरेस्ट, हैनकॉक प्रोस्पेक्टिंग की एग्जीक्यूटिव चेयरमैन जीना रिनेहार्ट और ऑस्ट्रेलिया सुपर के सीईओ पॉल श्रोडर शामिल रहे.

निवेश के लिए भारत सबसे बेहतर- PM मोदी

ऑस्ट्रेलियाई उद्योगपतियों से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें भारत में निवेश की संभावनाओं के बारे में बताया. पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में निवेश के लिहाज से भारत सबसे बेहतर जगह है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष उद्योगपतियों से भारत के विकास में सहयोगी बनने की अपील की.

भारत में ग्रोथ की काफी संभावनाएं- रिनेहार्ट

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद हैनकॉक प्रोसपेक्टिंग की एग्जीक्यूटिव चेयरमैन जीना रिनेहार्ट ने कहा कि यह मुलाकात काफी उत्साहजनक रही. ऑस्ट्रेलिया और भारत में काफी संभावनाएं हैं. बीते पांच सालों में पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था बढ़कर 3.5 ट्रिलियन डॉलर की हो गई है और इसके अगले 25 सालों में बढ़कर 32 ट्रिलियन डॉलर होने का अनुमान है. इसका मतलब साफ है कि भारत में भविष्य में ग्रोथ की काफी संभावनाएं हैं. ऑस्ट्रेलिया को भारत के साथ अपने संबंधों को और मजबूत करने के लिए काफी मेहनत करने की जरूरत है.