Inkhabar
  • होम
  • top news
  • यूपी राजनीति: अखिलेश यादव से नाराज आजम खान सपा विधायक दल की बैठक में नहीं होंगे शामिल

यूपी राजनीति: अखिलेश यादव से नाराज आजम खान सपा विधायक दल की बैठक में नहीं होंगे शामिल

यूपी राजनीति: लखनऊ। रामपुर से विधायक और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान आज लखनऊ में होने वाली सपा विधानमंडल दल की बैठक में शामिल नहीं होंगे। जानकारी के मुताबिक आजम के साथ ही उनके बेटे और स्वार विधानसभा से विधायक अब्दुल्लाह आजम भी बैठक में शामिल नहीं होंगे। अखिलेश यादव ने बुलाई है […]

आजम खान-अखिलेश यादव
inkhbar News
  • Last Updated: May 22, 2022 10:59:04 IST

यूपी राजनीति:

लखनऊ। रामपुर से विधायक और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान आज लखनऊ में होने वाली सपा विधानमंडल दल की बैठक में शामिल नहीं होंगे। जानकारी के मुताबिक आजम के साथ ही उनके बेटे और स्वार विधानसभा से विधायक अब्दुल्लाह आजम भी बैठक में शामिल नहीं होंगे।

अखिलेश यादव ने बुलाई है बैठक

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में स्थित पार्टी के मुख्यालय पर विधायक दल की बैठक बुलाई है। सोमवार को विधानसभा सत्र शुरू होने वाला है। इसीलिए इस बैठक को बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

शिवपाल ने भी किया किनारा

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और जसवंतनगर से विधायक शिवपाल सिंह यादव ने भी सपा विधानमंडल की बैठक से किनारा कर लिया है. इससे पहले भी शिवपाल मार्च में हुई सपा विधायक दल की बैठक में नहीं गए थे। जिसमें उन्होंने दावा किया था कि उन्हें बैठक का न्योता नहीं मिला था।

हम सोचेंगे घृणा के पात्र क्यों बन गए

बता दें कि सीतापुर जेल से छूटने के बाद आजम खान ने कहा था कि लंबे अरसे जेल में रहने के दौरान प्रदेश की राजनीति में क्या क्या हुआ, इसका मुझे नहीं पता है। रामपुर विधायक ने आगे कहा कि उनकी भी कुछ मजबूरियां रही होंगी. उसके लिए मुझे कोई शिकवा-शिकायत नहीं है। अब हम भी सोचेंगे कि हमारी नीयत, वफादारी, मेहनत में कहां कमी रह गई. जिसकी वजह से हम घृणा के पात्र बन गए।

तबाही में अपनो का योगदान

गौरतलब है कि लगभग 27 माह बाद सीतापुर जेल में रहने के बाद अपने गृह जिले पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री और सपा नेता आजम खान ने कहा था कि उनकी तबाहियों में उनके अपनों का बहुत बड़ा योगदान है। रामपुर विधायक ने कहा था कि मेरी तबाहियों में मेरे अपने लोगों का बड़ा योगदान है। अब मालिक से दुआ है कि उनकों सदबुद्धि आये।

यह पढ़े-

क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार