Inkhabar
  • होम
  • top news
  • आजमगढ़ उप चुनाव : भाजपा प्रत्याशी निरहुआ की ऐतिहासिक जीत, सीएम योगी ने जताया आभार

आजमगढ़ उप चुनाव : भाजपा प्रत्याशी निरहुआ की ऐतिहासिक जीत, सीएम योगी ने जताया आभार

आजमगढ़ : उत्तरप्रदेश की आजमगढ़ लोकसभा सीट पर भी भाजपा ने जीत हासिल की है. जहां भाजपा प्रत्याशी और भोजपुरी कलाकार निरहुआ उर्फ़ दिनेश लाल यादव ने जीत हासिल की है. इस जीत को ऐतिहासिक बताते हुए सीएम योगी ने ट्वीट किया है. जहाँ उन्होंने अपने इस ट्वीट में लिखा, “आजमगढ़ सदर लोक सभा सीट […]

Nirahua won from azamgarh
inkhbar News
  • Last Updated: June 26, 2022 16:27:38 IST

आजमगढ़ : उत्तरप्रदेश की आजमगढ़ लोकसभा सीट पर भी भाजपा ने जीत हासिल की है. जहां भाजपा प्रत्याशी और भोजपुरी कलाकार निरहुआ उर्फ़ दिनेश लाल यादव ने जीत हासिल की है. इस जीत को ऐतिहासिक बताते हुए सीएम योगी ने ट्वीट किया है. जहाँ उन्होंने अपने इस ट्वीट में लिखा, “आजमगढ़ सदर लोक सभा सीट पर उप चुनाव में मिली ऐतिहासिक विजय आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में ‘डबल इंजन की भाजपा सरकार’ की लोक-कल्याणकारी नीतियों का सुफल है। सीएम योगी आगे कहते हैं, ‘भाजपा के सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं को यह जीत समर्पित है।’

भाजपा को डबल जीत प्राप्त हुई

उत्तर प्रदेश की दोनों लोकसभा सीटों, रामपुर और आजमगढ़ में हुए उपचुनावों में भाजपा की जीत के बाद सीएम योगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये अपना संबोधन दिया. इस प्रेस वार्ता के दौरान सीएम योगी ने आजमगढ़ और रामपुर की जनता का धन्यवाद किया और भाजपा की जीत पर बात की. सीएम योगी ने कहा, “उत्तर प्रदेश के अंदर लोकसभा के दो उपचुनाव में डबल इंजन की भाजपा सरकार ने डबल जीत प्राप्त की है. आदरणीय प्रधानमंत्री का यशस्वी नेतृत्व, प्रदेश भाजपा का नेतृत्व और कार्यकर्ताओं का साथ लगातार डबल इंजन की भाजपा सरकार को प्राप्त हुआ है.”

दिया दूरगामी संदेश

सीएम योगी ने प्रेस कोंग्रेस के दौरान कहा कि ये भाजपा की डबल इंजन की सरकार की जीत है. लोकसभा के उपचुनाव के नतीजे ये बताते हैं कि भाजपा ने प्रदेश में बिना किसी भेदभाव के काम किया है. उन्होंने इस जीत को पार्टी की कल्याणकारी योजनाओं की जीत बताया है. साथ ही सीएम योगी ने दूरगामी संदेश देते हुए कहा, ‘इस जीत 2024 में भाजपा यूपी में 80 सीट जीतने की ओर अग्रसर है.’ सीएम योगी ने कहा, ‘दोनों चुनौतीपूर्ण लड़ाई को भाजपा ने जीत में बदलकर 2024 के लिए एक दूरगामी संदेश दे दिया है। PM मोदी के नेतृत्व में सरकार की सकारात्मक, सर्वसमावेशी और कल्याणकारी योजनाओं, गांव, गरीब, किसान, महिलाएं और समाज के हर वर्ग के लिए जो काम किए गए हैं वो जनता ने हाथों हाथ लिए हैं.’

 

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें